ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुष्मिता देव ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, TMC में हुईं शामिल

Sushmita Dev अब बायो में खुद को कांग्रेस का 'पूर्व' सदस्य लिखा हुआ है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उन्होंने WhatsApp ग्रुप भी छोड़ दिया यहां तक कि उन्होंने ट्विटर पर बायो में खुद को कांग्रेस का 'पूर्व' सदस्य लिख दिया है. सुष्मिता देव टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता टीएमसी में शामिल हो सकती हैं और उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है, बता दें कि सुष्मिता देब ने दिल्ली में नई नियुक्त असम कांग्रेस टीम के साथ सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी से मुलाकात के दो दिन बाद इस्तीफा दिया है.

सुष्मिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय संतोष मोहन देब की बेटी हैं, असम विधानसभा चुनाव से पहले, अफवाहें थीं कि वह पार्टी छोड़ रही हैं. हालांकि, उन्होंने तब पार्टी छोड़ने की बात को नकारा था.

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 'मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन ऑफ था. उनका कोई पत्र आज तक सोनिया गांधी को नहीं मिला है. सुष्मिता देव अपने विवेक से और सोच समझकर निर्णय करेंगी. जब तक उनसे पूरी बात नहीं हो जाती इससे ज्यादा कहना अनुचित होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×