ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में नीतीश के फ्लोर टेस्ट से पहले ताबड़तोड़ रेड, 4 RJD नेताओं के यहां छापे

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में RJD नेताओं पर छापेमारी की है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI और ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में RJD एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां छापेमारी की है. इसके साथ ही राज्‍यसभा सदस्‍य फैयाज अहमद और RJD के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी रेड पड़ी है. रेड के दौरान सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेड से RJD नेताओं में हड़कंप

केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी की खबर से राष्ट्रीय जनता दल के खेमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार सुनील सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई बिस्कोमान भवन में भी की जा रही है. सुनील सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं.

कुछ दिन पहले जिस तरह राबड़ी देवी सुनील सिंह को राखी बांधते हुए नजर आईं थीं, उसके बाद यह कार्रवाई उससे ही जोड़ कर देखी जा रही है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में RJD नेताओं पर छापेमारी की है.

राबड़ी देवी और सुनील सिंह

(फोटो: क्विंट)

सुनील सिंह ने अपने आवास पर सीबीआई छापे पर कहा, "यह सब जान बूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर कर विधायक उनके पक्ष में आएंगे."

वहीं मधुबनी के स्‍टेडियम रोड स्थित फैयाज अहमद के आवास पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में RJD नेताओं पर छापेमारी की है.

मधुबनी के स्‍टेडियम रोड स्थित फैयाज अहमद के आवास पर तैनात सुरक्षा बल

(फोटो: क्विंट)

RJD ने बीजेपी पर साधा निशाना

RJD नेताओं पर चल रही रेड पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने (BJP) डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें बीजेपी की रेड कहिए. ये संगठन बीजेपी के लिए काम करती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल ही हमारे उपमुख्यमंत्री ने यह कहा था ये लोग (BJP) इस स्तर पर जाएंगे. एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसी जद में आएंगे. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है. हम बिहारी हैं टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं हैं.

JDU ने भी उठाए सवाल

JDU प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार CBI और ED को राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. आज राज्य सरकार बहुमत परीक्षण करने जा रही है तो CBI-ED से शक्ति परीक्षण करवा रहे हैं. जनता सब देख रही है.

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला?

दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले नौकरी दी गई.

इससे पहले सीबीआई ने मई में लालू यादव से जुड़े 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी. ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×