तेलंगाना मंत्री ने बयान दिया है कि हैदराबाद में 6 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या का दोषी व्यक्ति "एक मुठभेड़ में मारा जाएगा". राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी की इसी तरह की मांग के एक दिन बाद ही श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी की यह सनसनीखेज टिप्पणी आई है.
मल्ला रेड्डी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम निश्चित रूप से उसे गिरफ्तार करेंगे और उसका एनकाउंटर करेंगे."
आरोपी की तलाश में 15 टीमें
बच्ची के परिवार को न बुलाए जाने पर, विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि वे निश्चित रूप से परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और उन्हें मुआवजा देंगे.
आरोपी के ठिकाने की अस्पष्टता के बीच, एनकाउंटर का बयान ने मामले में नया मोड़ ला दिया है.
दरअसल शुरुआत में पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि आरोपी को याददीरी भुवनागिरी जिले के उसके गांव से गिरफ्तार किया गया था.
फिलहाल कमिश्नर के टास्क फोर्स की पंद्रह विशेष पुलिस टीमें भगोड़े की तलाश में लगी हैं.
पुलिस फलाकनुमा से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने में सफल रही है, जिसमें आरोपी टोपी और मास्क पहने हुए, किसी व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिख रहा है.
बता दें कि सैदाबाद में बच्ची के पड़ोसी (27 वर्ष) ने यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी. बच्ची 9 सितंबर शाम 5 बजे के बाद से गायब थी, जो रात में अपने पड़ोसी के घर में मृत पायी गयी.
सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया अस्पताल में शव के परीक्षण से पता चला कि बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई है.
इस भयानक घटना से नाराज स्थानीयों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. वे शैंपपेट-सागर रोड पर दोषी को तत्काल और कठोर सजा की मांग करते हुए 7 घंटे तक बैठे रहे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की, कि आरोपी का एनकाउंटर कर दिया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)