ADVERTISEMENTREMOVE AD

UAPA बिल पर बोलीं महुआ- ‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में...’

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने UAPA बिल का किया विरोध

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई सरकार बनने के बाद पहले संसद सत्र में 10 मिनट का जोरदार भाषण देकर चर्चा में आईं सांसद महुआ मोइत्रा ने एक और धुंआधार भाषण दिया है. इस बार उन्होंने ट्रोल आर्मी का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा ह. टीएमसी की सांसद मोइत्रा ने UAPA बिल का विरोध करते हुए एक बार फिर शायरी से बीजेपी पर हमला बोला और अमित शाह को उनके सवालों का जवाब देने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महुआ मोइत्रा ने कहा कि आज एंटी गवर्मेंट होने का मतलब एंटी नेशनल होना होता है. सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को एंटी नेशनल करार दे दिया जाता है. हम इस सरकार में नेशनल सिक्यॉरिटी, कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की व्यवस्था को लेकर कभी सहमत नहीं थे. लेकिन इनकी ट्रोल आर्मी, प्रोपेगेंडा मशीनरी हमें आतंकी समर्थक, सेक्युलर और एंटी नेशनल बताते हैं.
0

एनआईए को दी जा रही पुलिसिंग पावर

महुआ मोइत्रा ने UAPA बिल का विरोध करते हुए कहा कि एनआई को पुलिसिंग पावर दी जा रही है. बिना स्टेट को बताए एनआईए किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है और कहीं भी रेड कर सकती है. जबकि सीबीआई जैसी एजेंसी भी लोकल पुलिस के साथ मिलकर काम करती है. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक इस्तेमाल अगर आज आप कर रहे हैं तो कल कोई और भी करेगा. मोइत्रा ने राहत इंदौरी के एक शेर से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा-

लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की किसी भी योजना या प्रोपेगेंडा का अगर विरोध होता है तो उसे देश का विरोध बता दिया जाता है. अगर इनके साथ हो तो भगवान ना हो तो शैतान. ये तो नाइंसाफी है. जब शशि थरूर ने यूएपीए बिल का विरोध किया तो अमित शाह ने कहा कि सोच लीजिए विरोध करना है क्या?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×