ADVERTISEMENTREMOVE AD

निराशाजनक प्रदर्शन में कांग्रेस खोज रही 'पॉजिटिविटी',नतीजों पर विपक्ष क्या बोला?

Election Results: सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस-लेफ्ट के बीच अनैतिक गठबंधन- CM ममता बनर्जी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों- त्रिपुरामेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों (Election Results 2023) के नतीजे सामने आ गए हैं. इसके अलावा  5 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे भी जारी कर दिया गया है. बीजेपी तीनों राज्यों में अपने प्रदर्शन से खुश होगी क्योंकि त्रिपुरा-नागालैंड में उसे सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला है जबकि मेघालय में भी सबसे बड़ी पार्टी NPP के साथ गठबंधन का रास्ता खुला हुआ है. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने अपने प्रदर्शन पर क्या प्रतिक्रिया दी है? यहां जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 निराशाजनक प्रदर्शन में कांग्रेस खोज रही पॉजिटिविटी

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी नीचे रहा है. मेघालय में 5, त्रिपुरा में 3 जबकि नागालैंड में उसे 6 सीट से संतोष करना पड़ा है. इस निराशाजनक प्रदर्शन में कांग्रेस पॉजिटिविटी खोज रही है. कांग्रेस महासचिव के ट्वीट में यही संकेत नजर आ रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि

आज के विधानसभा चुनाव परिणाम:

  • कांग्रेस ने 33 साल बाद महाराष्ट्र में कसबा विधानसभा सीट जीती

  • कांग्रेस ने 51 साल बाद पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट जीती

  • कांग्रेस त्रिपुरा में 0 से 5 सीटों पर पहुंच गई है

  • मेघालय में उसे 5 सीट मिले हैं (21 मौजूदा विधायकों को हाईजैक करने के बावजूद)

  • तमिलनाडु के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रणजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा है कि

"उम्मीद के मुताबिक आज के नतीजों में क्रूर बल और धन बल का बोलबाला रहा.असल में हार नागालैंड नागरिक समाज काे 'स्वच्छ चुनाव' अभियान की हुई है. प्रॉक्सी वोटिंग, वोट के लिए केस, और अंडरग्राउंड गन पावर चुनाव प्रक्रिया के मुख्य निर्धारक बने हुए हैं.

सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस-लेफ्ट के बीच अनैतिक गठबंधन- CM ममता बनर्जी 

 पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस के बायरन बिस्वास ने तृणमूल के देबाशीष बंदोपाध्याय को 22,986 मतों के अंतर से हराया है. अपने गढ़ में मिली इस करारी हार के बाद ममता बनर्जी ने कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन को अनैतिक बता दिया है.

"सागरदिघी का उपचुनाव हम हार गए. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहूंगी लेकिन यहां एक अनैतिक गठबंधन है जिसकी हम मज़बूती से आलोचना करेंगे. CPI(M)-कांग्रेस तो साथ है ही और बीजेपी के वोट भी कांग्रेस को ट्रांसफर हुए हैं. आप ये सब चोरी-छुपे क्यों कर रहे हैं"
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी

कांग्रेस की जीत से उत्साहित कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि "इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है. तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है."

"तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमुल बीजेपी की दलाली करती है. मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं"
अधीर रंजन चौधरी

हालांकि मेघालय में TMC के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी संतुष्ट नजर आईं हैं. उन्होंने कहा कि "मैं मेघालय के लोगों को बधाई देना चाहती हूं. हमने 6 महीने पहले ही यहां शुरूआत की थी और हमें 15% वोट मिला है. यह TMC को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मजबूत करेगा."

0

महाराष्ट्र: दो उपचुनाव में से एक पर जीत MVA-उद्धव के लिए संजीवनी? 

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने गुरुवार को कसबा विधानसभा उपचुनाव में करीबी मुकाबले में बीजेपी के हेमंत रासने को 10,000 से अधिक वोटों से हरा दिया. विपक्ष के नेता और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने इस जीत पर कहा, "कसबा उपचुनाव ने साबित कर दिया है कि एमवीए एकजुट होकर आने वाले चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हरा सकता है."

रवींद्र धंगेकर की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी की "इस्तेमाल करो और फेंको" की नीति ही उसके लिए नाश करने वाली साबित हुई है.

झारखंड में हेमंत सोरेन को झटका

झारखंड की रामगढ़ सीट पर महागठबंधन की हार से हेमंत सोरेन सरकार को बड़ा झटका लगा है. यहां AJSU की सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21,644 हजार वोट से हरा दिया है. रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीति में जो आंतरिक और बाहरी व्यवस्था है उसे लोग जानते ही हैं. हम जनादेश को स्वीकार करते हैं...मुख्य मैच तो अभी बाकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×