ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी और अमित शाह के बीच ट्विटर पर तू तड़ाक

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अमित शाह के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकतंत्र की हत्या बताया तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है. पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला तो वहीं अमित शाह ने भी राहुल के ट्वीट का जवाब ट्वीट से ही दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में येदियुरप्पा की ताजपोशी पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘बीजेपी स्पष्ट बहुमत न होने के बावजूद कर्नाटक में सरकार बनाने पर अड़ी है. यह संविधान के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी 'खोखली जीत' का जश्न मनाएगी, दूसरी तरफ देश 'लोकतंत्र की हार' का शोक मनाएगा.’

राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा-’ लोकतंत्र की हत्या तो उसी पल हो गई जब कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मौकापरस्ती का गठबंधन किया’

अमित शाह पर बरसे राहुल

ट्विटर पर जंग के साथ राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भी अमित शाह पर जमकर ताना मारा. उन्होंने कहा ‘मर्डर का आरोपी देश की राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष है. देश में ऐसे हालात हो गए हैं, कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज सामने आकर कह रहे हैं वो काम नहीं कर पा रहे हैं’. देश के हालात पाकिस्तान जैसे होते जा रहे हैं.

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के 2 दिन के दौरे पर हैं. राहुल एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने पर उन्होंने कहा कि संविधान की हत्या हो रही है. एक तरफ एमएलए खड़े हैं, दूसरी तरफ गर्वनर. जेडीएस के विधायक भी आरोप लगा रहे हैं कि उनके विधायकों को 100 करोड़ देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है.

राहुल गांधी ने कहा बीजेपी के सांसदों से मेरी बात होती है, तो पता चलता है कि वो खुद डरे हुए हैं. वो लोग मुझसे कहते हैं कि पीएम के सामने हम लोग एक शब्द नहीं बोल सकते हैं.पूरे देश में डर का माहौल है आखिर कौन देश में डर फैला रहा है और कौन सी शक्तियां इस डर का फायदा उठा रही हैं.  देश में मीडिया, कोर्ट सब डरे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×