ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे बोले,अमित शाह से जो तय हुआ था उससे न ज्यादा चाहिए न कम

उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना का जो हक है वो मिलना चाहिए और यह हम लेकर रहेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सरकार गठन का पेच अब भी सुलझता नहीं दिख रहा. शिवसेना के विधायक दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक में जो तय हुआ था, शिवसेना को उससे ना ज्यादा चाहिए न कम. हमारा जो हक है वही हम मांग रहे हैं. हम इसे लेकर रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शिवसेना को ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, एक्साइज, ग्रामीण विकास, कृषि, ट्रांसपोर्ट, खेल, पशुपालन और मत्स्यपालन मंत्रालय दे सकती है.इसी बीच, सरकार बनने को लेकर दांव-पेच के बीच शिवसेना विधायकों ने शाम को गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलने का फैसला किया है.

क्या खत्म होगा विवाद?

बीजेपी और शिवसेना के बीच विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही खींचतान जारी है. शिवसेना नेता खुलकर बीजेपी को 50-50 का वादा याद दिला रहे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से खुद सीएम फडणवीस ने मोर्चा संभाला था और कहा कि ऐसा कोई भी फॉर्मूला तय नहीं हुआ.

उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना का जो हक है वो मिलना चाहिए और यह हम लेकर रहेंगे
शि़वसेना विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव 
(फोटो :  द क्विंट)

संजय राउत बोले- नहीं हटे हैं पीछे

उद्धव ठाकरे से पहले शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत का भी बयान आया था कि पार्टी ने अपनी मांग नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि हम अभी भी अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं. राउत ने शिवसेना विधायकों की बैठक से ठीक पहले ये बयान दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अठावले ने किया फडणवीस का समर्थन

इधर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी देवेंद्र फडणवीस को अगला सीएम बनाने की सिफारिश की है. उन्होंने कहा, बीजेपी शिवसेना गठबंधन को स्पष्ठ बहुमत मिला है. कल देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. हमने तय किया है कि सीएम पद के लिए उनके ही नाम को समर्थन दिया जाएगा. हम ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो पांच साल के लिए अपना कार्यकाल पूरा करे. बहरहाल, शिवसेना और बीजेपी के बीच सरकार बनाने के लेकर सहमति नहीं दिखती. हालांकि फडणवीस ने कहा था कि 4 नवंबर तक सरकार बन जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×