शिवसेना विधायकों की बैठक में विधायक दल के नेता पर फैसला लिया जा चुका है. विधायक दल ने एकनाथ शिंदे को विधानसभा में शिवसेना के नेता के रूप में चुना है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई आज 3.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे.
बता दें कि शिवसेना विधायकों की बैठक से ठीक पहले खबरें सामने आई थीं कि शिवसेना ने अपना रुख नरम कर लिया है. बताया गया था कि शिवसेना डिप्टी सीएम के पद पर मानने को तैयार हो चुका है. हालांकि मंत्रियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है.
संजय राउत बोले- नहीं हटे हैं पीछे
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सब कुछ ठीक होने की खबरों के बीच अब संजय राउत का बयान सामने आया है. शिवसेना नेता ने साफ किया कि हमने अपनी मांग नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा है कि हम अभी भी अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं. राउत ने शिवसेना विधायकों की बैठक से ठीक पहले ये बयान दिया है.
क्या खत्म होगा विवाद?
बीजेपी और शिवसेना के बीच विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही खींचतान जारी है. शिवसेना नेता खुलकर बीजेपी को 50-50 का वादा याद दिला रहे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से खुद सीएम फडणवीस ने मोर्चा संभाला था और कहा कि ऐसा कोई भी फॉर्मूला तय नहीं हुआ. इस खींचतान के बीच अब शिवसेना विधायक दल की बैठक में विवाद खत्म किए जाने या फिर बीजेपी के सामने आखिरी शर्त रखे जाने का फैसला हो सकता है.
इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी. जिसमें देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना गया. बीजेपी ने इससे साफ कर दिया कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे.
अठावले ने किया फडणवीस का समर्थन
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी देवेंद्र फडणवीस को ही अगला सीएम बनाने की सिफारिश की है. उन्होंने कहा, बीजेपी शिवसेना गठबंधन को स्पष्ठ बहुमत मिला है. कल देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. हमने तय किया है कि सीएम पद के लिए उनके ही नाम को समर्थन दिया जाएगा. हम ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो पांच साल के लिए अपना कार्यकाल पूरा करे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)