ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्म को राजनीति से जोड़ कर हमने गलती की थी : उद्धव ठाकरे 

फडणवीस ने कांग्रेस-एनसीपी से शिवसेना के गठबंधन पर उठाया सवाल तो उद्धव ने दिखाया आईना 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी शिवसेना ने धर्म को राजनीति से जोड़ कर गलती की थी. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे वक्त तक बीजेपी से गठबंधन रखना हमारी पार्टी की गलती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन के सवाल पर फडणवीस को दिया जवाब

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में 24 दिसंबर को उद्धव ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर अपनी पार्टी की नीतिगत गलती का जिक्र किया. दरअसल फडणवीस ने कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन के लिए शिवसेना का मखौल उड़ाया था.

सीएम फडणवीस ने कहा कि पार्टी हिंदुत्व में साझा विश्वास की वजह से बीजेपी के साथ जुड़ी रही. उन्होंने पूछा कि बीजेपी हमारे गठबंधन पर सवाल उठा रही है. लेकिन वह भी पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से गठबंधन कर चुकी है. बीजेपी का रामविलास पासवान की पार्टी से भी गठबंधन है. जबकि दोनों की विचारधारा बीजेपी की विचारधारा से मेल नहीं खाती.

उन्होंने कहा

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपने जनादेश की बात की है. लेकिन यह राजनीति है. हम शायद राजनीति और धर्म को मिला कर गलती कर रहे थे. उस समय हम यह भूल गए थे के धर्म को मानने वाले जुए में हार गए थे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी थी. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं. लेकिन सत्ता में भागीदारी को लेकर शिवसेना से इसका तालमेल नहीं हो पाया. शिवसेना का कहना था कि बीजेपी ने चुनाव से पहले गठबंधन के दौरान उसे ढाई साल तक चीफ मिनिस्टर का पद ऑफर किया था. लेकिन अब यह मुकर रही है. जबकि बीजेपी का कहना था कि शिवसेना के साथ उसकी ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. बीजेपी के साथ इस तकरार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर बहुमत जुटाया और सरकार बनाई. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे सीएम बने. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना अपने गठबंधन साथियों के साथ बेहतरीन तालमेल के साथ सरकार चलाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×