ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: चहुंओर भगवा,शायर की बेटी और रेप सर्वाइवर की मां को 2000 वोट तक न मिले

उन्नाव में वोटों की गिनती में बीजेपी के 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के सियासी रण में उन्नाव (Unnao) जिले ने भी नया अध्याय लिखा है. यहां बीजेपी ने सभी 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर भगवा परचम फहराया है. उन्नाव की सियासी रणभूमि पर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच वोटों को लेकर जमकर खींचतान रही, लेकिन जब नतीजे सामने आए तो हैरान करने वाले हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव में माखी कांड की रेप सर्वाइवर की मां आशा सिंह को सदर से प्रत्याशी बनाया था. उन्हें 1555 मत प्राप्त हुए. वहीं मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को पुरवा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया था जिन्हें 1878 वोट मिले हैं. इनके चुनाव लड़ने की काफी चर्चा थी पर ये दाेनों दो हजार वोट तक न पा सकीं.सकीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो नए रिकॉर्ड कायम किए

उन्नाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को हुआ था. वोटों की गिनती में बीजेपी के 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने उन्नाव में दो बड़े इतिहास कायम किए हैं.

पुरवा विधानसभा में बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की है तो वहीं सदर में कभी कोई प्रत्याशी तीन बार विधायक नहीं रहा, लेकिन सदर सीट से बीजेपी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है.

किस विधानसभा में कौन सी पार्टी जीती, कितने वोट मिले

विधानसभा- मोहन

  • बीजेपी- ब्रजेश रावत- 113291

  • एसपी- आँचल वर्मा -70112

  • कांग्रेस- मधु वर्मा- 2744

  • बाएसपी- सेवक लाल रावत- 20806

नोट- बीजेपी प्रत्याशी बृजेश रावत 43179 मतों से विजयी हुए

विधानसभा- भगवंतनगर

  • बीजेपी- आशुतोष- 127118

  • एसपी -अंकित परिहार - 84108

  • कांग्रेस - जंग बहादुर सिंह- 2580

  • बीएसपी- ब्रज किशोर - 28441

नोट - बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला 43010 वोट से विजय हुए

विधानसभा- सफीपुर

  • बीजेपी- बम्बालाल - 102968

  • एसपी- सुधीर रावत - 68836

  • कांग्रेस- शंकर लाल - 1504

  • बीएसपी - राजेन्द्र कुमार- 19768

नोट - बीजेपी प्रत्याशी बंबा लाल दिवाकर 34132 वोट से जीते

विधानसभा-उन्नाव सदर

  • बीजेपी - पंकज गुप्ता 126670

  • एसपी - अभिनव कुमार - 95542

  • कांग्रेस- आशा सिंह - 1555

  • बसपा- देवेन्द्र सिंह - 15605

नोट- भाजपा प्रत्याशी पंकज गुप्ता 31188 वोट से जीते

विधानसभा- पूरवा

  • बीजेपी - अनिल सिंह - 133827

  • एसपी - उदय राज यादव- 102766

  • कांग्रेस- उरुषा इमरान राणा- 1878

  • बीएसपी - विनोद त्रिपाठी - 10557

नोट - बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह 31061 वोट से जीते

विधानसभा- बांगरमऊ

  • बीजेपी- श्रीकांत कटियार- 90980

  • एसपी- मुन्ना अल्वी - 75187

  • कांग्रेस- आरती बाजपेयी- 5285

  • बीएसपी- राम किशोर पाल- 22543

नोट:- बीजेपी से प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने 15793 वोट से जीते

(आंकड़े इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 में 5 सीटों पर था बीजेपी का कब्जा

उन्नाव में 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी का 5 सीटों पर कब्जा था. उन्नाव सदर विधानसभा से पंकज गुप्ता सफीपुर विधानसभा से बंबा लाल दिवाकर बांगरमऊ विधानसभा से श्रीकांत कटियार, मोहान विधानसभा से बृजेश रावत और भगवंत नगर विधानसभा से हृदय नारायण दीक्षित विधायक थे. पुरवा विधानसभा में बीएसपी से अनिल सिंह विजयी हुए थे.

10935 मतदाताओं को नहीं पसंद आए उन्नाव के 57 प्रत्याशी

  • 6 विधानसभा की सीटों पर नोटा ने दस हजार का आंकड़ा पार किया.

  • मुन्नवर राणा की बेटी 2 हजार वोट पार नहीं पाई, कांग्रेस प्रत्याशी आशा सिंह भी पीछे ही रही.

उन्नाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने ईवीएम में नापसंद मतलब नोटा का भी ऑप्शन दे रखा था. इसका मतलब यह होता है कि आप किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देना चाहते और आप इनमें से किसी प्रत्याशी ओर उनके कार्यों को पसंद नहीं करते हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना में हजारों की तादाद में मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है इसका मतलब हजारों मतदाता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे लोगों को अच्छा नहीं समझ रहे हैं. फिलहाल उन्नाव में इस बार सबसे कम वोटिंग हुई थी और उसमें भी हजारों की संख्या में नोटा बटन का इस्तेमाल किया गया है. उन्नाव के मतदाता का गुस्सा नोटा पर साफ-साफ झलक रहा है. बड़ी बात देखने को यह मिली कि कांग्रेस जैसी पार्टी के प्रत्याशियों को दो हजार वोट भी नहीं मिले. वहां 10 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस विधानसभा में कितने मतदाताओं ने दबाई नोटा वोट की बटन

6 विधानसभा सीटों के आंकड़ों पर देखा जाए तो निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए नोटा बटन का मतदाताओं ने खूब इस्तेमाल किया है. पुरवा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा नोटा बटन का प्रयोग किया गया है. आइए जानते हैं कहां कितने मतदाताओं ने NOTA बटन का प्रयोग किया.

  • सदर विधानसभा- 1425

  • बांगरमऊ विधानसभा-1266

  • मोहान विधानसभा-1579

  • पूरवा विधानसभा-2608

  • भगवंतनगर विधानसभा-2315

  • सफीपुर विधानसभा-1742

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×