ADVERTISEMENTREMOVE AD

बदायूं केस: प्रियंका बोलीं- UP सरकार की नीयत में खोट,विपक्ष हमलावर

यूपी के बदायूं में 50 साल की महिला से गैंगरेप और फिर हत्या

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना के बाद अब बदायूं से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक 50 साल की महिला के साथ पहले गैंगरेप हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. हाथरस की ही तरह इस बार भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. केस को नया एंगल देने और लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष सस्पेंड हो चुके हैं. अब इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने बोला यूपी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही रेप और गैंगरेप की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर पहले भी विपक्ष हमलावर रहा है. अब एक और गैंगरेप और हैवानियत भरी घटना को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हाथरस मामले को याद करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया. बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया. महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है”

अखिलेश बोले- अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही सरकार

प्रियंका गांधी के अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अपराधियों की ढाल बन रही है. अखिलेश ने कहा,

“बदायूं में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलाने वाला है. बीजेपी सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले. बीजेपी सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने.”

मायावती और संजय सिंह ने भी साधा निशाना

अखिलेश के अलावा बीएसपी सुप्रिमो और पूर्व सीएम मायावती ने भी ट्वीट किया और इस घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

"उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय, राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. बीएसपी की यह मांग."

आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यूपी में क्राइम पर लगाम लगाना पूरी तरह से फेल है. संजय सिंह ने लिखा,

“आदित्यनाथ जी आपके राज में धर्म स्थल भी सुरक्षित नही बदायूं कांड में महिला के साथ दरिंदगी गैंग रेप और हत्या की ये घटना पढ़कर आपकी रूह कांप जायेगी आदित्यनाथ यूपी में क्राइम कंट्रोल में पूरी तरह फेल हैं लेकिन प्रदेश देखने के बजाय अंतरराष्ट्रीय नेता बनने में जुटे हैं”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

इस पूरे मामले में फिलहाल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी जो कि एक पुजारी है, उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने कई टीमों को इस काम में लगाया है. इन तीनों आरोपियों ने 50 साल की महिला, जो पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची थी, उसके साथ गैंगरेप और हैवानियत की. जिसके बाद महिला का शव उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए.

इस मामले में अब योगी सरकार भी एक्शन में आई है और जांच यूपी एसटीएफ से कराने की बात की गई है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×