उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री साहब एक सरकारी कर्मचारी से अपना जूता बंधवा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सरकारी कर्मचारी मंत्री जी के पैरों में जूते पहना रहा है. हालांकि मंत्री जी को इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं था कि इस घटना का वीडियो बनाया जा रहा है.
मंत्री ने दिलाई रामायण की याद
जब योगी सरकार के मंत्री का वीडियो वायरल हुआ और इस पर लोगों के रिएक्शन आने लगे तो मंत्री जी ने लोगों को रामायण की याद दिला दी. मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा,
‘अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का व्यक्ति हमें जूता पहना दे, तो ये हमारा वो देश है जहां भगवान राम के खड़ाऊ रखकर भरत जी ने 14 साल राज किया था. आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए.’
दरअसल योगी जी की मंत्री लक्ष्मीनारायण शुक्रवार को योगा डे के मौके पर शाहजहांपुर पहुंचे थे. जहां योग दिवस पर आयोजित इवेंट में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही वो खड़े हुए तो उनसे खुद झुककर जूते नहीं पहने गए. इसके लिए उन्हें मदद की जरूरत पड़ी और सामने मौजूद सरकारी कर्मचारी ने उनके चरणों में जूते पहनाने का काम किया.
बीजेपी विधायक ने दिया था विवादित बयान
इस घटना से कुछ ही दिन पहले यूपी के ही एक विधायक साहब ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जूता मारने की बात कही थी. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा था, अधिकारी और कर्मचारी अगर सम्मान न दे तो उसे जूता मारिए. विधायक जब यह सब बोल रहे थे, उस दौरान उनके साथ मंच में योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और नव निर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा मौजूद थे. हलांकि दोनों लोगों ने इस बयान से अपना किनारा कर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)