उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसलों को हरी झंडी मिली है. राज्य में सीएनजी गैस पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती की गई है. टैक्स को 21 से घटाकर 5% कर दिया गया है. इससे उत्तर प्रदेश में सीएनजी काफी सस्ती हो जाएगी.
कई दूसरे फैसलों को भी मिली मंजूरी
लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसलों को मंजूरी दी गई. बैठक में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी मिली है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में 22वां संशोधन किया गया है. अध्यापकों का चयन पहले जहां मेरिट के आधार पर होता था वो अब एक सामान्य प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.
डॉक्टरों के लिए 2 साल का बॉन्ड
इसके साथ ही चिकित्सा और दूसरे विभागों के कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. डॉक्टरों के लिए दो साल का बांड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके तहत अब राजकीय चिकित्सा सेवा के तहत आने वाले चिकित्सकों को 2 साल का बॉन्ड जरूर देना होगा.
साथ ही एमबीबीएस और एमएस के साथ दूसरे कोर्स करने के लिए छात्रों को अब 2 साल ग्रामीण क्षेत्रों में बिताना जरूरी होगा. इनको CHC और PHC में अपनी सेवा जरूर देनी होगी. कैबिनेट की बैठक में फैक्ट्री एक्ट में बदलाव को मंजूरी दी गई.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)