ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand:कांग्रेस की दोहरी हार, BJP की कल्पना सैनी निर्विरोध गईं राज्यसभा

Uttarakhand Rajya Sabha Election: कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड (Uttarakhand) से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha) के लिए डॉ कल्पना सैनी (Dr. Kalpana Saini) को निर्विरोध चुन लिया गया है. डॉक्टर सैनी राज्य की दूसरी राज्यसभा सांसद है. उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया है. उत्तराखंड में BJP ने आज दोहरी जीत हासिल की है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में भारी अंतर से विजयी हुए हैं तो वहीं, डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था, क्योंकि, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा. बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है. बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो BSP विधायक भी हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास मात्र 19 विधायक हैं.

कौन हैं डॉ. कल्पना सैनी?

डॉ कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर-तेलीवाला) रुड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम पृथ्वी सिंह और माता का नाम कमला देवी है.

कल्पना सैनी किसान परिवार में पैदा हुईं थी. मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की.

कल्पना सैनी 31 साल की उम्र में 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ीं. उन्होंने रुड़की में प्रधानाचार्य के रूप में काम किया. इस दौरान संगठन से जुड़ी रहीं और 1995 में उन्हें बीजेपी ने रुड़की से पार्षद नियुक्त किया गया. वह उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं.

(इनपुट- मधुसूदन जोशी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×