ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड चुनाव:BJP का घोषणा पत्र 'दृष्टि पत्र'-युवाओं को स्वरोजगार देने का वादा

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी बीजेपी के घोषणा पत्र 'दृष्टि पत्र' का विमोचन कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड चुनाव विधानसभा चुनाव (Uttrakhnad Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी का दावा किया है कि ये दृष्टि पत्र प्रदेश के सभी जिलों में जाकर लोगों की राय से ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है. घोषणापत्र के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. 70 विधानसभा सीटों से लोगों को सुझाव भी मिले थे. बीजेपी का दावा है कि घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लव जिहाद पर रोक

अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने लव जिहाद पर रोक लगाने का दावा किया है. साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला थानों की संख्या दोगुनी करने की बात की है. वहीं 100 महिला पेट्रोलिंग कारों को शुरू करने की बात की है.

घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए क्या?

निर्धन परिवार की मुखिया महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह

प्रमुख आद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास

राज्य भर में महिला स्वंय सहायता समूह के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष

कांग्रेस बीजेपी में कांटे की टक्कर

अगर भविष्यवाणियां और अनुमान सही साबित होते हैं, तो उत्तराखंड की चुनावी लड़ाई सचमुच काफी करीबी देखने को मिलेगी. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही करीबी लड़ाई में देखे जा सकते हैं. बीजेपी ने 2021 में 6 महीने की अवधि में तीन मुख्यमंत्रियों को बदला, तो यह कांग्रेस के लिए एक आसान कदम की तरह लग रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अभी भी सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जा रहा है. हालांकि चुनाव के नतीजों को देखें तो यह इतना आसान नहीं होगा.

बीजेपी को 2012 की कड़वी यादें याद आ रही हैं, जब उसकी मौजूदा सरकार ने कांग्रेस से सिर्फ एक सीट कम जीती और सत्ता गंवा दी. संयोग से, पार्टी ने तब भी अंतिम समय पर मुख्यमंत्री पद में परिवर्तन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×