ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के शपथ ग्रहण में इमरान नहीं,पाक ने कहा-ये मोदी की मजबूरी 

पाकिस्तान ने कहा, मोदी के शपथ ग्रहण में इमरान के शामिल होने से ज्यादा अहम कश्मीर पर बातचीत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान को न बुलाने के फैसले को नजरअंदाज करने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की अंदरूनी राजनीति उसके पीएम को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की इजाजत नहीं देती. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस उनके देश के खिलाफ रहा है. इसलिए उनसे यह उम्मीद करना बेकार है कि वह इतनी जल्दी पाकिस्तान विरोधी नैरेटिव छोड़ देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण बुलाने से ज्यादा अहम कश्मीर जैसे विवाद पर बात करना

भारत की ओर से सोमवार को बिम्सटेक देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने का ऐलान किया गया. पाकिस्तान इसका सदस्य नहीं है. इसलिए पाकिस्तान के नेता को नहीं बुलाया गया है.इमरान को शपथ ग्रहण समारोह में न बुलाने के फैसले पर पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा

शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बजाय कश्मीर, सियाचिन और सर क्रीक विवादों पर हल के लिए दोनों ओर से बैठक ज्यादा अहम कदम होगा.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा,मोदी का पूरा फोकस हमारे विरोध पर

शाह ने डॉन अखबार से कहा कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस पाकिस्तान का विरोध करने पर रहा. इसलिए उनसे यह उम्मीद करना बेकार है कि वह इतनी जल्दी पाकिस्तान विरोधी नैरेटिव छोड़ देंगे. भारत की अंदरूनी राजनीति पाकिस्तानी नेता को उनके शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की इजाजत नहीं देती.

जियो न्यूज से बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि पिछले साल चुनाव जीतने पर मोदी ने इमरान खान को बधाई दी थी और चिट्ठी लिखी थी. इमरान खान ने शनिवार को भारत से मिल कर काम करने की इच्छा जताई थी. कुरैशी ने कहा

भारत के लिए बातचीत शुरू करने का नया रास्ता खोजना जरूरी है. अगर मोदी इस क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो इसका एक मात्र रास्ता पाकिस्तान के साथ बैठ कर बातचीत करना है.  तनाव कम करना पाकिस्तान के हित में है. लेकिन यह भी सही है कि तनाव उसने नहीं पैदा किया था. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा अटैक और इसके बाद बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के सर्जिकल अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव अब भी बना हुआ है. हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पिछले दिनों कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी जीतते हैं तो भारत से रिश्ते बेहतर हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×