ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग की जगह फिर से योजना आयोग क्यों लाना चाहते हैं राहुल?

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि अगर आम चुनावों के बाद उनकी सरकार आई तो वो नीति आयोग को खत्म कर देंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि अगर आम चुनावों के बाद उनकी सरकार आई तो वो नीति आयोग को खत्म कर देंगे. राहुल ने इसकी जगह फिर से योजना आयोग को लाने की बात कही है. राहुल ने एक ट्वीट किया -'नीति आयोग ने सिर्फ दो काम किए हैं. एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार और दूसरा डाटा में गड़बड़ी. नीति आयोग की जगह जो योजना आयोग बनाएंगे उसमें सिर्फ 100 लोग काम करेंगे, जिसमें जाने-माने अर्थशास्त्री भी होंगे.' अब सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी ऐसा क्यों कह रहे हैं? आखिर उन्हें नीति आयोग से क्या शिकायत है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग Vs योजना आयोग

मोदी सरकार से पहले देश में जो भी विकास का काम हुआ (या नहीं हुआ) उसकी रूपरेखा तैयार करने का जिम्मा योजना आयोग का था. 1950 में कांग्रेस की सरकार ने योजना आयोग का गठन किया था. पहले आयोग की भूमिका होती थी सलाहकार के तौर पर. योजना की सलाह मंत्रालयों को दी जाती थी और फिर उसपर बातचीत होती थी, विमर्श होता था. लेकिन मोदी सरकार आने के बाद न सिर्फ योजना आयोग का नाम बदल दिया गया, काफी हद तक काम भी बदल दिया गया. नाम रखा गया नीति आयोग.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘न्याय’ योजना और गरीबों का मजाक उड़ाया: कांग्रेस

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि अगर आम चुनावों के बाद उनकी सरकार आई तो वो नीति आयोग को खत्म कर देंगे.
मोदी सरकार से पहले देश में जो भी विकास का काम हुआ (या नहीं हुआ) उसकी रूपरेखा तैयार करने का जिम्मा योजना आयोग का था
फोटो:Twitter 
काम की बात करें तो नीति आयोग की भूमिका इतनी बढ़ गई है कि मंत्रालयों की भूमिका सिर्फ इंपलिमेंटेशन एजेंसी की रह गई है. पीएमओ की सरपरस्ती में जब नीति आयोग अपनी सलाह मंत्रालय को भेजता है, तो ज्यादातर मामलों में काउंटर व्यू की ज्यादा गुंजाइश नहीं होती.

इसे समझना है तो ONGC के गैस और ऑइल फील्ड्स को निजी हाथों में देने के किस्से से समझ सकते हैं. ONGC अपने  158 ऑइल एंड गैस फील्ड्स को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहा था. पिछले साल नीति आयोग ने सुझाव दिया कि क्यों न इन्हें निजी हाथों में दे दिया जाए ताकि देश में ज्यादा पेट्रो पदार्थों का उत्पादन हो सके. ONGC और सरकार के भी कुछ धड़ों ने इस बात का पुरजोर किया कि आखिर क्यों अरबों की लागत से खोजे गए तेल के कुएं प्राइवेट हाथों में देने चाहिए.

मसला सुलझाने के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी, जिसने आखिर ये बात मनवा ही ली कि 64 ऑइल फील्ड निजी हाथों में दे दिए जाएं. चाहे वो किसानों को सालाना 6 हजार देने की बात हो, नोटबंदी का मामला हो, इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉलिसी या फिर विनिवेश का मामला, मोदी सरकार की कई फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करवाने में नीति आयोग फ्रंटफुट पर था. हालत ये है कि नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत को कई बार सचिवों का सचिव तक कह दिया जाता है.

0

नीति आयोग Vs कांग्रेस

हाल ही में राहुल गांधी ने ऐलान किया यूपीए की सरकार आई तो वो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की न्यूनतम आमदनी 12 हजार रूपए सुनिश्चित करेगी. कांग्रेस ने इसे 'न्याय' योजना नाम दिया. इस 'न्याय' योजना को राजीव कुमार ने चुनावी जुमला बताते हुए सरकारी खजाने पर बड़ा बोझ बताया.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि अगर आम चुनावों के बाद उनकी सरकार आई तो वो नीति आयोग को खत्म कर देंगे.
राहुल गांधी ने ऐलान किया यूपीए की सरकार आई तो वो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की न्यूनतम आमदनी 12 हजार रूपए सुनिश्चित करेगी.
फोटो:Twitter

राजीव कुमार ने ट्वीट में ये लिखा -

‘5 करोड़ गरीब परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी के तहत सालाना 72, 000 रुपए देने के वादे से राजकोषीय अनुशासन धराशाई हो जाएगा और इस योजना से एक तरह से काम नहीं करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा’.

इस बयान का कांग्रेस ने तो विरोध किया ही, चुनाव आयोग ने भी इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना और जवाब मांगा. राजीव कुमार ने इस पर जवाब देने के लिए 5 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने उन्हें 2 अप्रैल तक का वक्त दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GDP के आंकड़े Vs असली ग्रोथ

मोदी सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि नीति आयोग ने जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े दिए. कांग्रेस ने इस पर तो सवाल उठाए ही, नीति आयोग ने नए तरीके से नई सीरीज पर आधारित जो आंकड़े पेश किए कांग्रेस ने भी उसे खारिज किया. 2014-18 के लिए आयोग ने जीडीपी ग्रोथ की दर 7.4% बताई. इकनॉमी के जानकारों ने भी कहा कि ये ग्रोथ रेट सही नहीं है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि अगर आम चुनावों के बाद उनकी सरकार आई तो वो नीति आयोग को खत्म कर देंगे.
मोदी सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि नीति आयोग ने जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े दिए
फोटो:iStock

अगर पुरानी सीरीज के आधार पर आकलन किया जाए तो ग्रोथ रेट एक से डेढ़ परसेंट कम ही रहेगी. पिछले साल जून में जब प्रधानमंत्री ने नीति आयोग के चौथे गवर्निंग काउंसिल की बैठक के मंच से अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर दिखाई तब भी कांग्रेस ने कहा था कि ये अर्धसत्य है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तब ट्वीट किया था -

आधे सच, बड़ी-बड़ी बातें और झूठ...नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री की बातों का सार यही था. मोदी जी ने सिर्फ चौथे क्वार्टर की ग्रोथ के आंकड़े पेश किए. इस साल की ग्रोथ महज 6.7% रही, जो चार साल में सबसे कम है. क्या वो ये भूल गए ! क्या उन्होंने 2014 में जीडीपी को नीचे ले जाने का वादा किया था?

कोई ताज्जुब नहीं कि राहुल गांधी नीति आयोग को आंकड़ों के साथ गड़बड़ी करने वाली संस्था बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी Vs राजीव कुमार

2018 में जब राहुल गांधी मोदी सरकार से लगातार मांग कर रहे थे कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए तब भी नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने तल्ख टिप्पणी की थी. राजीव कुमार ने कहा था -

मुझे ये कहते हुए खेद हो रहा है कि सबकुछ राहुल गांधी की मर्जी से नहीं होगा, किसानों के लिए मोदी सरकार ने जितना काम किया है, उतना पिछली किसी सरकार ने नहीं किया.’

रघुराम राजन Vs राजीव कुमार

पिछले साल सितंबर में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार के लिए आरबीआई के पूर्व गवर्नर की नीतियों को जिम्मेदार बताया. तब भी कांग्रेस ने  राजीव के इस आरोप को हास्यास्पद करार दिया था. कांग्रेस का कहना था कि ये टोपी ट्रांसफर करने जैसा है. तब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जब यूपीए जा रही थी तो बैंकों का एनपीए 2 लाख करोड़ था लेकिन 2018 आते-आते ये 12 लाख करोड़ हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग Vs नीति आयोग

इसी साल जनवरी में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष और एक  सदस्य ने बेरोजगारी पर बनाई नेशनल सैंपल सर्वें ऑफिस (NSSO) की रिपोर्ट को जारी न करने का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 की बेरोजगारी दर 1972-73 के बाद सबसे ज्यादा है. लेकिन नीति आयोग और सरकार ने इस रिपोर्ट को ड्राफ्ट रिपोर्ट करार दे दिया. जब राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष पीसी मोहनन ने इस्तीफा दिया तो नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस्तीफे की वजह को व्यक्तिगत बताया.

मोहनन ने जवाब दिया - उनकी रिपोर्ट फाइनल थी, न कि ड्राफ्ट. और संस्थाओं की इसी बेकद्री से खफा होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है न कि पर्सनल कारणों से. मोहनन ने तब ये कहा था कि सरकारी आंकड़ों को जारी करने की प्रक्रिया में नीति आयोग को अनावश्यक दखल नहीं देनी चाहिए.

कुल मिलाकर नीति आयोग की जगह फिर से योजना आयोग लाने की मंशा के पीछे कांग्रेस के पास कई कारण हैं - इनमें लोकशाही में संस्थाओं के अधिकार बचाने से लेकर कांग्रेसी विरासत को बचाए रखना तक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार बनी तो नीति आयोग खत्म करेंगे, योजना आयोग बनाएंगे: राहुल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×