ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: कांग्रेस छोड़ बीजेपी का साथ पकड़ेंगे विश्वजीत कदम? 

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के पाला बदलने की खबरों ने पार्टी की नींद उड़ा दी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या महाराष्ट्र में कांग्रेस के कुछ बड़े नेता पार्टी छोड़ सकते हैं? प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनते ही चंद्रकांत पाटिल ने यह कह कर खलबली पैदा कर दी है कि कांग्रेस के नए बने पांच कार्यकारी अध्यक्षों में से एक जल्द ही उनकी पार्टी में शामिल हो सकता है. महाराष्ट्र में तीन महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और अपनी पार्टी के नेताओं के दूसरी पार्टी में जाने की खबरों ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दांव-पेच तेज हो गए हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता के बाद कांग्रेस के कई नेताओं के बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने की खबरें हैं. राज्य में कांग्रेस के अहम नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस के कुछ और नेता चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के छह विधायक बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में बताए जा रहे हैं.

चंद्रकांत पाटिल का इशारा किस ओर है ? कौन होगा बीजेपी में शामिल

चंद्रकांत पाटिल के बयान के बाद राजनीतिक गलियारो में इस बात की जोरदार चर्चा है कि सांगली के विधायक विश्वजीत कदम बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. कदम को कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन ‘क्विंट हिंदी’ से बातचीत में कदम ने चंद्रकांत पाटिल के इस बयान को हास्यास्पद बताया. कदम ने कहा

मेरे पिता पतंगराव कदम 40 साल तक कांग्रेस में थे और मैं भी कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. कांग्रेस के साथ ही रहूंगा. 

चंद्रकांत पाटिल के बयान के बाद विश्वजीत ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं पर रोक लगाने की कोशिश की है. हालांकि आने वाले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस छोड़ कर दूसरी पार्टी में जाने वाले नेताओं की लिस्ट कितनी लंबी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×