ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA पर इमरजेंसी के समय की भाषा बोल रही है BJP सरकार: यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. पूरे देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. यशवंत सिन्हा ने ट्विटर पर कहा है कि नागरिकता कानून के खिलाफ शासकों की वही भाषा है जो इमरजेंसी के वक्त चलने वाले आंदोलनों के खिलाफ थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपने ट्वीट में जेपी आंदोलन को याद किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“आज के शासक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह ठीक उसी तरह है जैसे 1974/75 में जेपी आंदोलन के खिलाफ की गई थी. इतिहास खुद को दोहराता है.”
यशवंत सिन्हा, पूर्व बीजेपी नेता

पहले बीजेपी में केंद्रीय मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा कई बार मोदी सरकार को घेरते आए हैं. उन्होंने इससे पहले कश्मीर मुद्दे को लेकर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि कश्मीर पर केंद्र सरकार लोगों को बरगला रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×