ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा का दावा, कांग्रेस-JDS के कई नेता BJP में चाहते हैं आना

राहुल की असंतुष्ट विधायकों से मुलाकात बेनतीजा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि कांग्रेस और जेडी(एस) के कई असंतुष्ट नेता उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. येदियुरप्पा की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मंत्री पद नहीं मिलने से नाखुश कांग्रेस के कुछ विधायकों की बागी गतिविधियां तेज हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मजबूत विपक्ष के रूप में काम करें और 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा ने कहा-

कांग्रेस और जेडी(एस) के कई असंतुष्ट नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. इन असंतुष्ट लोगों को शामिल करना हमारी जिम्मेदारी है.

येदियुरप्पा ने कहा, हमारे पास पूरी ताकत

येदियुरप्पा ने कहा कि विधानसभा में 104 सदस्यों के साथ पार्टी के पास पूरी ताकत है और हमें मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा , यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी , यह अलग मामला है  लेकिन सत्ता की आकांक्षा पाले बगैर हम सभी 104 सदस्यों को अपने अच्छे कार्यों से सफल विपक्ष के तौर पर काम करना चाहिए.

राहुल की असंतुष्ट विधायकों से मुलाकात बेनतीजा

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के असंतुष्ट पार्टी विधायकों से मुलाकात की . हालांकि इस मुलाकात कोई समाधान नहीं निकल सका. मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे एमबी पाटिल के नेतृत्व में पार्टी के कई विधायकों की गांधी के साथ बैठक हुई.

मुलाकात के बाद पाटिल ने कहा कहा कि कैबिनेट विस्तार के बाद से नाराज चल रहे 15-20 विधायकों से चर्चा के बाद अगले कदम के बारे में फैसला किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल , कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव तथा राज्य के मंत्री कृष्णा बी गौड़ा भी इस बैठक में मौजूद थे.

गौड़ा ने कहा-

हम मतभेद दूर करने के प्रयास कर रहे हैं. अभी बातचीत चल रही है. अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

पाटिल ने कहा , मैंने राहुल गांधी के साथ अपने विचार साझा किए और राज्य में हालात के बारे में बताया. मैं कुछ मांग नहीं रहा हूं. लिंगायत समुदाय के पाटिल ने कहा कि उनका कांग्रेस छोड़ने का कोई इरादा नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की दौड़ में भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल की इफ्तार पार्टी, 13 जून को दिल्ली में विपक्ष की दावत!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×