ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार का रिपोर्ट कार्ड: योगी ने कहा- BJP ने खत्म किया जंगलराज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के एक साल पूरा होने पर एक साल-नई मिसाल का नारा दिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. पिछले साल योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. एक साल के मौके पर सरकार ने एक साल-नई मिसाल का नारा दिया है. इस मौके पर सरकार की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी में परिवर्तन और विकास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का फायदा हर तबके के लोगों तक पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मूल्यांकन के लिए एक साल का समय पर्याप्त नहीं है, खास तौर पर यूपी में जहां जंगलराज और भ्रष्टाचार था.

योगी के भाषण की अहम बातें

  • यूपी में बीजेपी सरकार से पहले जंगलराज था
  • यूपी की राजनीति परिवारवाद और जातिवाद की वजह से बदनाम थी
  • बीजेपी ने खत्म किया परिवारवाद
  • हमने किसानों का कर्ज माफ किया
  • 86 लाख किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया
  • गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए
  • हम हर तबके के विकास के लिए वचनबद्ध हैं
  • हमने विकास के साथ सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाया
  • एक साल पहले हमारे सामने कई चुनौतियां थीं
  • जब काम शुरू किया तो राज्य का खजाना खाली था
  • हमारी सरकार से पहले यूपी में कोई निवेश नहीं करना चाहता था
  • कारोबारी पलायन कर चुके थे और भय का माहौल था
  • हमने यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया
  • सरकार के काम के आकलन के लिए 1 साल का कार्यकाल काफी नहीं
  • गैर जरूरी योजनाओं पर रोक, जनता पर अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×