उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ समेत 47 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली है. यूपी की योगी सरकार में मोहसिन रजा बतौर मुस्लिम चेहरा शामिल किए गए हैं.
यूपी चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के कारण बीजेपी की किरकिरी हुई थी. मोहसिन को राज्यमंत्री का पद देकर बीजेपी इसकी भरपाई करती नजर आ रही है.
कौन हैं मोहसिन रजा?
साल 2013 में मोहसिन रजा सुर्खियों में आए थे. मोहसिन ने बीजेपी के समर्थन में लखनऊ में पोस्टर लगवाए थे, जिस कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. मोहसिन की सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बीजेपी यूपी का प्रवक्ता बनाया.
प्रवक्ता बनने के बाद मोहसिन न्यूज चैनल्स के कई कार्यक्रमों में बीजेपी की बात करते नजर आए हैं. टीवी के अलावा सोशल मीडिया पर भी मोहसिन काफी सक्रिय हैं.
पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं मोहसिन
राज्यमंत्री बन बीजेपी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे मोहसिन रणजी क्रिकेटर भी रह चुके हैं. मोहसिन लखनऊ के रहने वाले हैं और लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही इन्होंने पढ़ाई की है.
कोई भी मुस्लिम विधायक नहीं
आपको बता दें कि ऐतिहासिक बहुमत से जीतकर आई बीजेपी सरकार में कोई भी मुस्लिम विधायक नहीं है. यहां तक पार्टी ने किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट भी नहीं दिया था. राज्य में कई ऐसे विभाग भी हैं, जहां अध्यक्ष मुस्लिम ही होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोहसिन रजा को कैबिनेट में शामिल किया गया है. फिलहाल मोहसिन यूपी में किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. नियमों के अनुसार 6 महीने के भीतर उन्हें किसी एक सदन में शामिल होना होगा.
ये भी पढ़ें- आदित्यनाथ सहित 47 ने ली शपथ, बुलाई कैबिनेट की बैठक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)