ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज:जावेद का घर गिराने पर AMU में छात्रों का विरोध,नूपुर के अरेस्ट की मांग

Prayagraj Violence: आरोपी जावेद मोहम्मद की बेटी AMU के अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज की छात्रसंघ प्रेसिडेंट रही हैं.

Updated
न्यूज
2 min read
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Violence) में शुक्रवार, 10 जून को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का घर प्रशासन ने रविवार को ढहा दिया. इस कार्रवाई के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के इस एक्शन का विरोध करने के साथ-साथ नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विरोध का एक कारण ये है कि आरोपी जावेद मोहम्मद की बेटी एएमयू के अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज की छात्रसंघ प्रेसिडेंट रही हैं और उनका यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में खासा प्रभाव देखा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला

प्रशासन की तरफ से जावेद के खिलाफ की गई कार्रवाई से नाराज होकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारी तादात में इकट्ठा हुए छात्रों ने प्रर्दशन करते हुए प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान जमकर मोदी-योगी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि नूपुर शर्मा पर कार्रवाई न होने की स्थिति में अगले 24 घंटे में एएमयू के भीतर धरना प्रदर्शन करेंगे.

यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने रविवार को इकट्ठा होकर मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाब-ए-सैयद गेट तक प्रदर्शन किया. एएमयू छात्र नेता आरिफ त्यागी ने कहा कि,

"सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. हमारे साथ में पढ़ने वाली छात्रा आफरीन फातिमा 2017-18 में अब्दुल्ला विमेंस कॉलेज की छात्रसंघ की ही प्रेसिडेंट रही थी, और छात्रा के मकान को आज तोड़ दिया गया है. योगी सरकार की बुलडोजर नीति अपने आप में गलत है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नूपुर शर्मा को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

छात्र नेता जैद शेरवानी ने कहा कि हम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की गर्ल्स कॉलेज की एक्स प्रेसिडेंट आफरीन फातिमा के इलाहाबाद में घर को तोड़ने के विरोध में हैं और उनके समर्थन में एकजुट होकर मार्च निकाला है. जब तक नूपुर शर्मा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्रों ने कहा है हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि नूपुर शर्मा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम अगले 24 घंटे बाद एएमयू कैंपस में धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

इनपुट- मुकेश गुप्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×