ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने गहलोत-पायलट का हाथ पकड़ किया डांस

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में 18 दिनों में राजस्थान के छह जिलों में 521 किमी दूरी तय करने का लक्ष्य.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रविवार शाम को झालावाड़ जिले से राजस्थान (Rajasthan) में पहुंच गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) सहित सरकार के कई मंत्री और बड़े नेताओं ने एमपी बॉर्डर स्थित चंवली चौराहे पर राहुल गांधी की अगवानी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत जोड़ो यात्रा पहुंची राजस्थान

रविवार शाम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में सहरिया नृत्य का आयोजन किया गया. मंच पर कलाकार नृत्य प्रर्दशन कर रहे थे नृत्य देखकर राहुल गांधी, अशोक गहलोत, कमल नाथ और सचिन पायलट साथ में डांस करने लगे.

इस दौरान सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ में डांस किया. राजस्थान में यात्रा चंवली चौराहे पर ही रुक गई. रात में यहीं विश्राम करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 18 दिनों में राजस्थान के छह जिलों में 521 किमी दूरी तय करेगी.

 यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी (Kanyakumari) से हुई थी और 12 राज्यों से गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में खत्म होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×