ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी फर्जी खबरों पर सरकार सख्त, जारी की एडवाइजरी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस संबंध में असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने शनिवार, 20 जनवरी को एक एडवाइजरी जारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी है कि "ऐसे किसी भी कंटेंट को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचें जो झूठी हो या जिसमें हेरफेर किया जा सकता हो. या फिर सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की क्षमता रखती है."

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि "22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पूरे भारत में आगामी उत्सव के संदर्भ में, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाया है कि विशेषकर सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है."

राम मंदिर के नाम पर फैल रहीं झूठी खबरें

आए दिनों सोशल मीडिया में खासकर राम मंदिर से संबंधित कई फेक फैलाई जा रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि अयोध्या धाम के लिए पटना में 1 लाख किलो स्पेशल लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि यह वीडियो पुराना था, जिसे राम मंदिर के नाम से प्रसारित किया जा रहा था.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस खबर का फैक्ट चेक किया. इसे आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यह हैदराबाद में 'अक्षत कलश यात्रा' (चावल के साथ एक धार्मिक जुलूस) का है, जो अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के संबंध में आयोजित किया गया था, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. क्विंट की वेबकूफ ने पाया कि वीडियो अक्टूबर 2022 से ही इंटरनेट पर है और इसका उत्तरप्रदेश के अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कोई संबंध नहीं है. यह फैक्ट चेक आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×