ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rana Ayyub को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा अय्यूब को पूछताछ के लिए 1 अप्रैल को तलब किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पत्रकार राणा अय्यूब (Rana Ayyub) को ED की ओर से मुंबई हवाई अड्डे पर रोक दिया गया. वह लंदन जा रही थीं. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हे पूछताछ के लिए 1 अप्रैल को तलब किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि वाशिंगटन स्थित गैर-लाभकारी संस्था, इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स ने अय्यूब को महिला पत्रकारों के खिलाफ ऑनलाइन हिंसा पर चर्चा के लिए यूके आमंत्रित किया था.

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय, राणा अय्यूब के खिलाफ COVID-19 राहत के लिए चंदा इकट्ठा करने और विदेशों से पैसा लेने जैसे विदेशी फंडिंग नियमों के कथित उल्लंघन की जांच कर रहा है.

दरअसल, एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में बैंक में जमा 1.77 करोड़ रुपये से अधिक की उनकी राशि अस्थायी रूप जब्त कर ली थी. एक दस्तावेज के अनुसार, वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ने पाया कि पत्रकार ने 2020 और 2021 के बीच धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए केटो नामक एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से ₹ ​​2.69 करोड़ से अधिक जुटाए थे.

राणा अय्यूब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस द्वारा पिछले साल सितंबर में दर्ज किया गया था. ये रिपोर्ट एक एनजीओ के संस्थापक और गाजियाबाद के इंदिरापुरम के निवासी की ओर से कराई गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×