ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP-दिल्ली में आज से लॉकडाउन में ढील, क्या हैं नए नियम

Coronavirus की लहर धीरे-धीरे थमने लगी है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना Coronavirus) की लहर धीरे-धीरे थमने लगी है और इसी के साथ कई राज्यों में लॉकडाउन ( Lockdown) में भी ढील दी जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में आज से स्पोटर्स क्लब और स्टेडियम खुलने जा रहे हैं. लेकिन बिना दर्शकों के. वहीं बार भी खुलेंगे, लेकिन वो 50 फीसदी की क्षमता के साथ. जिसका वक्त 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. वहीं बाजार, कॉम्पलेक्स और शॉपिंग मॉल सुबह 10 बसे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में लॉकडाउन में थोड़ी राहत

उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम पांच जुलाई से खुल रहे हैं. सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है. कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन होगा

कर्नाटक भले ही राज्य में कोविड प्रतिबंधों में ढील देकर अर्थव्यवस्था को और अनलॉक करने के लिए तैयार है, जिसमें बेंगलुरु भी शामिल है, लेकिन कोडागु जिले में लॉकडाउन और दो सप्ताह के लिए यानी सोमवार से 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

मध्य प्रदेश में भी ढील

मध्य प्रदेश में भी संक्रमण की दूसरी लहर थमने लगी है. राज्य में दिन का कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह खत्म हो चुका है और बाजार खुल रहे हैं. सरकार ने तय किया है कि जो लोग कोरोना की वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं, उन्हें ही सिनेमा, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में एंट्री मिल पाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 12 जुलाई तक कर दिया है. हालांकि इस दौरान कुछ छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- LIVE |पिछले 24 घंटों में COVID के 39,796 नए केस, 723 मौतें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×