ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine:बाइडेन का पुतिन पर लगातार हमला, फिर बताया पुतिन को 'युद्ध अपराधी'

बाइडेन ने पहली बार 16 मार्च को पुतिन को युद्ध अपराधी कहा था, जिसकी रूस ने निंदा की थी.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मास्को के कीव पर लगातार आक्रमण के कारण अपने रूस के समकक्ष को फिर से युद्ध अपराधी बताया है.

बाइडेन ने पोलैंड-यूक्रेन सीमा के करीब स्थित रेजजो में शुक्रवार को पोलैंड के राष्ट्रपति अंड्रेज डूडा के साथ यूक्रेन के लिए मानवीय प्रयासों पर एक संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान यह टिप्पणी की.

बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि सबसे जरूरी बात जो हम शुरू से कर सकते हैं, वह है लोकतंत्र को अपने विरोध में एकजुट रखना और तबाही को कम करने की कोशिश करना. एक ऐसे व्यक्ति के बारे में, जो स्पष्ट रूप से, मुझे लगता है कि एक युद्ध अपराधी है.

बता दें, बाइडेन ने पहली बार 16 मार्च को पुतिन को युद्ध अपराधी कहा था, जिसकी रूस ने निंदा की थी.

विदेश विभाग ने बुधवार को औपचारिक मूल्यांकन किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किए हैं.

स्टेट सक्रेटरी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर अमेरिकी सरकार का आकलन है कि रूस की सेना के सदस्यों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किया है. हमारा आकलन सार्वजनिक और खुफिया स्रोतों से उपलब्ध जानकारी की समीक्षा पर आधारित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×