पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर, पंजाब की जनता आती है.’
सिद्धू ने सीधे-सीधे किसी पार्टी या शख्स का नाम लिए बिना 'कैकई' और 'मंथरा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 'कौसल्या' बताया. सिद्धू ने कहा कि वह पैदाइशी कांग्रेसी है और पार्टी में दोबारा शामिल होना उनके लिए घर वापसी है.
बादल परिवार पर लगाया आरोप, ड्रग्स का उठाया मुद्दा
सिद्धू ने कहा, ''जो पंजाब ग्रीन रिवोल्यूशन के लिए जाना जाता था, वो आज चिट्टे के लिए जाना जाता है. राज्य की छवि इतनी खराब हो गई है कि इसकी बदहाली पर फिल्में बनने लगी हैं.''
ड्रग्स को पंजाब की सच्चाई बताते हुए सिद्धू ने कहा:
ये चिट्टा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं बिकता, जबकि ये राज्य भी बॉर्डर पर हैं. आज पंजाब में युवा ज्यादा है और इसमें से अधिकतर नशे की लत में पड़ रहे हैं. इनको नई दिशा देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि बादल ने राज्य पर 2 लाख करोड़ रुपये का कर्जा चढ़ा दिया है, उन्होंने पंजाब के दुख पर अपने सुख का विलास बनाया है.
सुखबीर सिंह बादल पर भड़के
सिद्धू ने कहा कि छोटे बादल साहब ऑक्सफोर्ड से पढ़कर आए हैं. लेकिन पंजाब समस्या को सुलझाने के लिए कुछ नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि वह उनकी हर पोल खोलेंगे.
प्रकाश सिंह बादल ने बताया 'दल-बदलू'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सिद्धू को 'दल बदलू' बताया. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है.
वहीं अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, ''क्या लोग भूल गए हैं कि उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी को क्या कहा था और मनमोहन सिंह के लिए कैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.''
नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को राहुल गांधी से मिलने के बाद औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें.
राहुल से मिल कांग्रेस में आए सिद्धू, अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)