श्रीलंका में आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) के बीच राजनैतिक हालात भी पल-पल बदल रहे हैं. 9 जुलाई को देश में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने ऐलान किया था कि आज यानी 13 जुलाई को वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन आज जब इस्तीफे का दिन आया तो वे देश छोड़कर भाग चुके हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बुधवार सुबह अपनी पत्नी और 2 बॉडीगार्ड्स के साथ मालदीव चले गए हैं. मालदीव के अधिकारी उन्हें एयरपोर्ट पर लेने भी पहुंचे.
श्रीलंकाई वायु सेना के मीडिया निदेशक ने अपने बयान में कहा कि, "श्रीलंका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी और 2 अंगरक्षकों के साथ मालदीव के लिए उड़ान जा चुके हैं. ये सीमा शुल्क और अन्य कानूनों की रक्षा मंत्रालय की शर्तों के तहत पूर्व अनुमति के बाद ही हुआ है. 13 जुलाई की सुबह उन्हें वायु सेना के विमान उपलब्ध कराए गए."
मालदीव पहुंचे राजपक्षे, अधिकारियों ने किया स्वागत
श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे के खिलाफ भारी विरोध देखा गया जिसके बाद वे आज सुबह मालदीव पहुंचे. मालदीव के सरकारी अधिकारियों ने माले के वेलाना हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
मालदीव के रक्षा अधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया है कि राजपक्षे ने उनसे कल रात एक विमान के लिए अनुरोध किया था जिसके बाद उन्होंने विमान प्रदान किया. फिलहाल राजपक्षे ही राष्ट्रपति के रूप में रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं.
राजपक्षे आज देने वाले थे इस्तीफा
गोटबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने और "सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण" का रास्ता साफ करने का वादा किया था. श्रीलंका के राजनीतिक दलों ने सर्वदलीय सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं और बाद में 20 जुलाई को एक नए राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा.
अप्रैल में वित्त मंत्री के रूप में इस्तीफा देने वाले राजपक्षे के सबसे छोटे भाई बासिल भी कल दुबई जाने की फिराक में थे. लेकिन हवाई अड्डे पर लोगों ने उन्हें पहचान लिया था जिसके बाद विमान अधिकारियों ने उनकी यात्रा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)