ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई:कुछ इलाकों में फल और सब्जीवालों को छूट, माननी होंगी ये शर्ते

कमिश्नर ने रोक हटाते हुए साफ कहा है की दुकान लगाने वालों के बीच में दो फिट का अंतर होना चाहिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कुछ वार्ड में रास्तों पर फल और सब्जी की दुकान लगाने पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया गया है.ये फैसला खुद BMC कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने लिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले धारावी, भायकल, कालबादेवी और गिरगांव इलाकों में रास्तों पर सब्जी की दुकान लगाने वालों पर वॉर्ड ऑफिसर ने रोक लगाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमिश्नर ने रोक हटाते हुए साफ कहा है की दुकान लगाने वालों के बीच में दो फिट का अंतर होना चाहिए, ग्राहकों के बीच का अंतर करीब साढ़े तीन फिट का होना अनिवार्य है. अगर ऐसा होता नहीं दिखा तो तुरंत दुकान लगाने पर रोक लगाई जाएगी.

कंटेनमेंट जोन में रोक जारी रहेगी

BMC की और से ये भी साफ किया गया है की जहां BMC ने कंटेंटमेंट जोन बनाए हैं, उसके आसपास किसी भी तरीके की दुकान लगाने या खोलने पर रोक जारी रहेगी, इसमें कोई रियायत नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धारावी में संक्रमित लोगों की संख्या 50 के पार

देश की सबसे बड़ी स्लम के तौर पर जाने जाने वाली धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 6 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. 31 मार्च को पहला पॉजिटिव मरीज धारावी में पाया गया था. केवल 13 दिनों में पॉजिटिव मरीज 50 के पर पहुंच गए है, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BMC के अकड़ों के मुताबिक शहर का जी साउथ वॉर्ड सबसे ज्यादा प्रभावित है. 12 अप्रैल तक केवल इस अकेले वॉर्ड में 280 लोगों कोरोना संक्रमित थे. मुंबई में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र सरकार भी बिगड़ते हालात को देखते हुए हरकत में आई है और सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. शहर के कई बड़े डॉक्टर इस टास्क फोर्स का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: LIVE इंदौर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 411 हुई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×