ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के जलाशय में 13 बंदरों की मौत, स्थानीय लोगों में खौफ 

दक्षिणी असम के कछार जिले में एक जलाशय में कम से कम 13 बंदर मृत पाए गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिणी असम के कछार जिले में एक जलाशय में कम से कम 13 बंदर मृत पाए गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि ये मौतें 'जहर के सेवन' के कारण हुईं हैं. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी रूबेल दास ने बताया कि सोमवार तड़के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कतिरेल जल आपूर्ति संयंत्र के एक जलाशय में 13 बंदरों के शव तैरते हुए पाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“बंदरों के पोस्टमार्टम के दौरान उनमें विषाक्त पदार्थ (जहर) पाया गया। आगे की जांच के लिए अब हम मृत बंदरों के नमूने खानापारा (गुवाहाटी) स्थित पशु चिकित्सा विभाग की डिसीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में भेजेंगे.”
रूबेल दास

आसपास के लोगों में डर का माहौल

इस घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी क्योंकि पास के एक प्लांट से पानी की आपूर्ति की गई थी.सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के एक इंजीनियर के मुताबिक, ऐसी भी आशंका है कि अराजक तत्वों ने जलाशय में जहर मिला दिया हो. लोगों में खौफ इस बात का और है क्योंकि 350 परिवार पानी की सप्लाई के लिए इसी प्लांट पर निर्भर हैं. अब जलाशय के पानी को पूरी तरह साफ कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×