ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई और जेल कर्मचारियों की मिलीभगत आई सामने

जांच में पता चला है कि अतीक अहमद के भाई अशरफ का गुर्गा जेल में अशरफ को रुपये व सामान पहुंचाता था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज जिले में जांच युद्धस्तर पर जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस घटना के तार अब उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) शहर से भी जुड़ने लगे हैं. जहां माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का छोटा भाई अशरफ बंद है. बरेली की स्थानीय बिथरी चैनपुर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस सेल की मदद से नई जिला जेल/केंद्रीय कारागार-2 की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले अशरफ के करीबी गुर्गे और एक बंदी रक्षक को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी थे शामिल 

जांच में पता चला है कि अशरफ का गुर्गा जेल में अशरफ को रुपये व सामान पहुंचाता था. वही आरोपी बंदीरक्षक करीबियों से उसकी अवैध तरीके से मुलाकात कराता था. जांच के बाद बिथरी पुलिस ने अशरफ समेत पांच लोगों के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

यह रिपोर्ट नई जेल के चौकी इंचार्ज अनिल कुमार की तहरीर पर दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट में माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ, अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाला सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी को नामजद किया गया है.

इसके अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात गुर्गों को भी इसमें आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि दयाराम उर्फ नन्हें जेल की कैंटीन में सब्जी समेत अन्य सामान की टेंपो से सप्लाई करने के दौरान खाने-पीने का सामान और रुपये लेकर जाता था, जिसे उपहार स्वरूप जेल अधिकारियों-कर्मचारियों को देकर काम निकलवाया जाता था.

वहीं, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी अपने अधिकारियों के आदेश से एक आईडी पर छह-सात व्यक्तियों को सप्ताह में दो-तीन बार जेल के अंदर नियत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर अशरफ के रिश्तेदार, करीबियों और गुर्गों को एक से दो घंटे के लिए मिलवाता भी था.

पुलिस ने जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले अशरफ के गुर्गे दयाराम उर्फ नन्हें और बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके कब्जे से 3920 रुपये और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

पहचान छुपाकर लिया था मकान

आरोप है की बारादरी में अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. यह रिपोर्ट आजमनगर में रहने वाले मोहम्मद हसीन ने दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि सद्दाम ने अपना नाम मुस्ताक बताकर उनके भाई मोहम्मद तस्लीम का फाइक एनक्लेव स्थित मकान किराए पर लिया था.

ताला तोड़कर चोरी का लगाया आरोप

पीड़ित ने आरोपियों पर उसने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे दस्तावेज और 50 हजार रुपये चोरी करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×