ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या और हैदराबाद के बीच दो महीने पहले शुरू स्पाइस जेट की डायरेक्ट फ्लाइट बंद

अयोध्या और हैदराबाद के बीच 2 अप्रैल को शुरू हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट सेवा 30 मई के बाद बंद कर दी गई.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या (Ayodhya) से हैदराबाद के बीच शुरू हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट सेवा दो महीने के अंदर बंद हो गई है. 2 अप्रैल को दोनों शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के बाद शुरू की गई थी, ताकि भक्तों को आने में आसानी हो. लेकिन फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइटों के अनुसार, दोनों शहरों के बीच आखिरी सेवा 30 मई तक जारी रही. इसके पीछे डिमांड में कमी को वजह माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्तमान में, स्पाइस जेट एयरलाइन की वेबसाइट पर हैदराबाद से अयोध्या के लिए उड़ान बुक करने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते फ्लाइट दिख रही है. यानी डायरेक्ट न होकर दिल्ली में एक स्टॉप. इस वजह से अयोध्या पहुंचने में सात घंटे 25 मिनट का समय लगता है.

द हिंदु की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि आमतौर पर जब कोई एयरलाइन किसी रूट को बंद कर देती है, तो इसका अर्थ यह होता है कि टिकटों की बिक्री सही से नहीं हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में अयोध्या जाने के लिए काफी उत्साह था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें कमी आई है.

जी किशन रेड्डी ने दोनों शहरों के बीच फ्लाइट सेवा की मांग की थी

तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख और तत्कालीन केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री, जी किशन रेड्डी ने 31 मार्च को एक्स पर एक पत्र शेयर किया था. जहां उन्होंने पत्र में नागरिक उड्डयन मंत्री को हैदराबाद और अयोध्या के बीच फ्लाइट सेवा का अनुरोध किया था.

जी किशन रेड्डी के लिखे पत्र में लिखा गया था कि अधिक संख्या में भक्तों के लिए अपार धार्मिक महत्व ने राम जन्मभूमि तक कुशल और सीधे परिवहन की मांग को जन्म दिया है. वर्तमान समय में, हैदराबाद और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान सेवा की कमी उन भक्तों के लिए एक बड़ी चुनौती है जो सुविधाजनक यात्रा करना चाहते हैं.

अयोध्या से केवल दो शहरों के बीच फ्लाइट सेवा जारी

रिपोर्ट के अनुसार इस साल फरवरी तक आठ भारतीय शहरों और अयोध्या के बीच स्पाइस जेट की डायरेक्ट फ्लाइट सेवा थी. लेकिन अब आठ में से छह शहरों- चेन्नई, बैंगलोर, जयपुर, पटना, दरभंगा और हैदराबाद से डायरेक्ट फ्लाइट सेवा समाप्त हो गई हैं. वर्तमान समय में स्पाइसजेट केवल अहमदाबाद और दिल्ली से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानें प्रदान करता है.

अयोध्या के लिए इस एयरलाइन की पहली फ्लाइट SG 611 हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) से बीते 2 अप्रैल को सुबह 10.45 बजे रवाना हुई थी और दोपहर 12:45 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी. वहीं उसी दिन दूसरी फ्लाइट SG 616, अयोध्या से दोपहर 1:25 बजे रवाना हुई और दोपहर 3:25 बजे हैदराबाद वापस आई. दोनों शहरों के बीच एक सप्ताह में तीन दिन डायरेक्ट फ्लाइट सेवा थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×