ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजमगढ़ दलित गांव पर हमले की मजिस्ट्रेट जांच के लिए मानी सरकार, SHO लाइन हाजिर

अब डीआईजी ने बताया कि जब तक जांच का नतीजा सामने नहीं आता तब तक किसी भी तरह की कार्रवाई गांववालों पर नहीं की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजमगढ़ जिले के पलिया गांव में दलित के मकान को जेसीबी से गिरा देने के मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच होगी. डीआईजी सुभाष दुबे ने इस बात की जानकारी दी है. द क्विंट ने इस घटना को प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे गांव वाले पुलिस पर घर तहस-नहस करने और महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं. तहस-नहस किए गए घरों के कुछ वीडियो भी सामने आए थे.

अब डीआईजी ने बताया कि जब तक जांच का नतीजा सामने नहीं आता तब तक किसी भी तरह की कार्रवाई गांववालों पर नहीं की जाएगी. वहीं एसचओ रौनापार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष बता रहा पुलिस की ज्यादती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं ने इस मामले को ट्विटर पर उठाया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

आजमगढ़ पुलिस द्वारा पलिया गांव के पीड़ित दलितों को न्याय देने के बजाय उनपर ही अत्याचारियों के दबाव में आकर खुद भी जुल्म-ज्यादती करना व उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाना अति-शर्मनाक. सरकार इस घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई व पीड़ितों की आर्थिक भरपाई करे.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी

भीम आर्मी ने इस मामले में धरना शुरू कर दिया है. मांग है कि रौनापार SHO सहित थाने के सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उनपर FIR दर्ज की जाए. घर तोड़ने के एवज में 5 करोड़ की क्षतिपूर्ति दी जाए.

क्या है पूरा मामला?

29 जून को, आजमगढ़ जिले के पलिया गांव में छेड़छाड़ की एक घटना की जांच करने दो पुलिस वाले आए. आरोप है कि उन्होंने प्रधान को थप्पड़ मार दिया. जवाब में प्रधान पक्ष से कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में दबिश देने आई पुलिस ने JCB से मुन्ना पासवान और पासी समाज के कुछ मकानों में को तहस नहस कर दिया और उनके जेवर और कीमती सामान लूट ले गए. ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस का कहना है कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इन लोगों ने खुद ही अपने घरों में तोड़फोड़ की, ताकि पुलिस पर दबाव बनाया जा सके और मारपीट वाले मुकदमे में कोई कार्रवाई न हो. आजमगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर दावा किया है कि प्रधान और उनके साथियों ने दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा और वर्दी भी फाड़ दी. उसी मारपीट के केस से बचने के लिए पुलिस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और दबाव बनाया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×