उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly)के भोजीपुरा में युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर सिर को 20 मीटर दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो हंगामा मच गया. घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला?
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर बस्ती निवासी नन्हे उर्फ जोगेंद्र (30) किसानी करता था. रविवार (23 जुलाई) की सुबह मझउआ गांव के पास नन्हे का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. उसका धड़ यूकेलिप्टस पेड़ के पास पड़ा था, और वहा से लगभग 20 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका सिर पड़ा था. नन्हे के सिर को किसी तेज धार वाली चीज से काटा गया था.
उसकी निर्मम हत्या की सूचना पर गांव के तमाम लोगों के साथ उसका परिवार मौके पर पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसएसपी, एसपी देहात राजकुमार शिव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस की हिरासत में एक युवक
पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि जिस खेत में शव मिला है वह गन्ना समिति के चेयरमैन रहे हरिराम गंगवार का है. उनकी कई साल पहले मौत हो चुकी है. अब यह खेत बटाई पर दिया गया है. पुलिस ने खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर भोजीपुरा नीरज कुमार मलिक ने कहा, "मृतक की हत्या के बाद उसके सिर को धड़ से काटकर अलग कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)