ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Board: NEET की टॉपर कल्पना कुमारी ने 12वीं में भी किया टॉप

इंटरमीडिएट एग्जाम 2018 के परिणाम में तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में छात्राएं अव्वल रहीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं के नतीजों में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार छात्राएं टॉपर रहीं. दो दिन पहले ही आए नीट (NEET) एग्जाम के रिजल्ट में पहले नंबर पर आईं कल्पना ने ही बोर्ड एग्जाम भी टॉप किया है. कॉमर्स में निधि सिन्हा पहले स्थान पर रहीं. कल्पना-निधि को 434 अंक हासिल हुए हैं.

इस साल 53 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा करीब 35 फीसदी था. इंटरमीडिएट एग्जाम 2018 के रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में छात्राएं टॉपर रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइंस स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट

  • 434 अंक के साथ कल्पना कुमारी पहले स्थान पर
  • 421 अंक के साथ अभिनव आदर्श दूसरे स्थान पर
  • 420 अंक के साथ सुरेश राज वर्मा तीसरे स्थान पर

कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट

  • 434 अंक के साथ निधि सिन्हा पहले स्थान पर
  • 430 अंक के साथ माला कुमारी दूसरे स्थान पर
  • 425 अंक के साथ मोहम्मद निशात तीसरे स्थान पर

आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट

  • 424 अंक के साथ कुसुम कुमारी पहले स्थान पर
  • 422 अंक के साथ अरविंद दूसरे स्थान पर
  • 419 अंक के साथ प्रज्ञा प्रांजल तीसरे स्थान पर

साल 2018 में इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल हुए 11 लाख 92 हजार 53 छात्रों में से कुल 6 लाख 31 हजार 241 (52.95 फीसदी) पास हुए. पिछले साल इंटरमीडिएट एग्जाम में पासिंग पर्सेंटेज 35.24 रहा था. साइंस स्ट्रीम, आर्ट्स स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार क्रमश: 44.71%, 61.32% और 91.32% छात्र पास हुए हैं.

हर स्ट्रीम के टॉपर को 1-1 लाख रुपये कैश और लैपटॉप, किंडल ई-रिडर दिया जाएगा, दूसरे स्थान वालों को 75 हजार रुपये और तीसरे को 50 हजार रुपये, चौथे और पांचवे को 15-15 हजार रुपये कैश दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Board Result 2018:12वीं का रिजल्ट जारी, रिजल्ट की कुछ खास बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×