ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 1 अगस्त से लॉकडाउन नहीं, फेक है वायरल ‘नोटिस’

दावा किया जा रहा है कि बिहार में लॉकडाउन को 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस शेयर किया जा रहा है, इसमें दावा किया जा रहा है कि बिहार में लॉकडाउन को 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस नोटिस में दावा किया जा रहा है कि राज्य में बढ़ते हुए कोरोनो का प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 1 अगस्त से 16 दिनों के लिए लागू किया जा रहा है. अब खुद बिहार सरकार ने बताया है कि ये नोटिस फेक है.

लॉकडाउन ऑर्डर से जुड़ा एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. गृह विभाग, बिहार सरकार ये साफ करता है कि ये फेक है, इस फेक लेटर के कंटेंट को इग्नोर करें.
बिहार सरकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में कोरोना के कुल 43591 मरीज हुए, अब तक 269 मौतें

बता दें कि बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 2,480 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,591 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 269 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, मंगलवार को 2,480 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43,591 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,376 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 03 प्रतिशत है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,275 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

सबसे ज्यादा मामले पटना से आए

बिहार में मंगलवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 411 मामले पटना जिले से सामने आए हैं. बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक सामने आए 43,591 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 7,481, भागलपुर के 2,335, मुजफ्फरपुर के 1,943, नालंदा के 1,745, सीवान के 1,341, बेगूसराय के 1,497, गया के 1,819, रोहतास के 1,695, सारण के 1,326, नवादा के 1,213, भोजपुर के 1,252, समस्तीपुर के 1,091, वैशाली के 1,053, पूर्णिया के 1,026 तथा पश्चिमी चंपारण में 1,150 मामले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×