ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: लखीसराय में ट्रक-ऑटो की टक्कर, 9 लोगों की मौत, कैसे हुआ हादसा?

Road Accident in Lakhisarai: प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय से पटना पीएमसीएच भेजा गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के लखीसराय में ट्रक और टेंपो की 9 लोगों की मौत हो गई. जबकी 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिनको पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि टेंपो में करीब 14 लोग सवार थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

घटना जिले के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के पास नेशनल हाईवे-30 लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग की है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय टेंपो में करीब 14 लोग सवार थे, यह लोग लखीसराय आ रहे थे, इसी दौरान लखीसराय के झुलौना गांव के पास ट्रक ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी. जहां मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल रूप से सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय से पटना पीएमसीएच भेजा गया है.

घटना की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया...
"घटना देर रात लगभग 1:30 बजे की है. हमलोग स्टेशन में थे, सूचना मिली कि तेज रफ्तार वाहन और ऑटो में टक्कर हो गई है. जिसके बाद हमलोग पहुंचे और शव को कब्जे में लिया, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. सभी टेंपों में सवार लोग अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं."

मुंगेर और लखीसराय के रहनवाले थे मृतक

मृतकों में एक की पहचान लखीसराय के महिसोना निवासी ऑटो ड्राइवर मनोज कुमार के रूप में हुई है, जबकि 8 लोग मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

घायलों की पहचान रितिक कुमार (24) पिता संजीव पासवान, सागर कुमार (18) पिता छितो पासवान (इनके दो बड़े भाई अमित एवं दीवाना की मौत हो चुकी है), साहिल कुमार (17) पिता लाखो पासवान, सावन कुमार (18) पिता बिरजू पासवान और संजीत कुमार (22) पिता मायाधर कुजूर के रूप में की गई है.

घटना के बाद सभी के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. बाकी घायलों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.

हलसी से लखीसराय के लिए रिजर्व थी टेंपो

घटना के दौरान मौजूद मृतक मनोज कुमार के जीजा अनिल मिस्री ने बताया कि, मनोज कुमार को एक रिश्तेदार ने सूचित किया कि गाड़ी रिजर्व कर कुछ लोगों को हलसी से लखीसराय लाना है. उन्हे लाने के दौरान ही रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झूलौना के पास ट्रक और सीएनजी टेंपों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.

हालांकि, किन कारणों से सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे. इन तमाम बातों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कहा, मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उक्त घटना कि जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×