ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरपतवंत सिंह की एक्सीडेंट में मौत की खबरों से जोड़कर शेयर हो रहीं पुरानी फोटो

Gurpatwant Singh Punnun के सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ी रिपोर्टों के बीच शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि प्रतिबंधित ग्रुप सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Punnun) की अमेरिका में एक सड़क हादसे में मौत हो गई.

किसने किया है दावा?: ट्विटर ब्लू यूजर डॉ. विशाल गर्ग (आर्काइव यहां है) और Zee News के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया (आर्काइव) समेत कई दूसर यूजर्स ने इसी दावे से तस्वीरें शेयर कीं.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: दोनों तस्वीरें अमेरिका की ही हैं, लेकिन हाल की नहीं बल्कि पुरानी हैं.

  • हालांकि, क्विंट इस दावे का स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर पाया कि पन्नू जिंदा है या उसकी मौत हो गई, लेकिन पन्नू के करीबियों ने ट्वीट कर ये जरूर बताया है कि पन्नू जिंदा है.

  • पन्नू ने भी 6 जुलाई को न्यूयॉर्क में मौजूद यूनाइटेड नेशन्स हेडक्वार्टर के बाहर से खुद का वीडियो शेयर किया है.

पहली फोटो:

  • गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर, हमें यहीं फोटो Getty Images पर मिली.

  • इसे 2 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था.

  • फोटो कैप्शन के मुताबिक, कैलिफोर्निया के होल्टविले के पास एक एसयूवी और सेमी-ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी.

Gurpatwant Singh Punnun के सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ी रिपोर्टों के बीच शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं

तस्वीर के लिए पैट्रिक टी फैलन को क्रेडिट दिया गया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Getty Images)

न्यूज रिपोर्ट्स: Los Angeles Times के मुताबिक, दोनों वाहनों के बीच ये टक्कर अमेरिका मेक्सिको बॉर्डर के पास हुई थी.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये एक्सीडेंट हुआ तब एसयूवी में 25 लोग सवार थे.

  • इस एक्सीडेंट में करीब 13 लोगों की मौत और अन्य घायल हुए थे.

दूसरी फोटो:

  • दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 7 फरवरी 2022 की The Press Democrat की एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट की हेडलाइन के मुताबिक, हेल्ड्बर के पास 101 हाईवे में एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई थी.

Gurpatwant Singh Punnun के सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ी रिपोर्टों के बीच शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं

ये रिपोर्ट 7 फरवरी 2022 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Press Democrat)

  • रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया हाईवे प्रट्रोल (CHP) टक्कर की जांच कर रहा है. एक्सीडेंट के बाद हाईवे 101 का एक हिस्सा कई घंटो के लिए बंद कर दिया गया.

  • ये टक्कर तब हुई जब एक डॉज रैम के ड्राइवर ने एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी और एक के बाद एक गाडियां आपस में भिड़ती चली गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट में CHP ऑफिसर डेविड डीरूट के हवाले से लिखा गया है कि टक्कर से हुंडई ट्यूशां क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में पीछे बैठी एक महिला की मौत हो गई.

दूसरी न्यूज रिपोर्ट्स: CBS News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना की वजह तेज गति में चल रही गाड़ियां थीं. इसमें ये भी बताया गया है कि टक्कर की वजह से एक की मौत और तीन अन्य घायल हुए थे.

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू: पन्नू खालिस्तान समर्थक नेता और SFJ नाम के एक प्रतिबंधित ग्रुप के संस्थापकों में से एक है.

  • पन्नू पर मई 2022 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडा फहराने से जुड़े मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) यानी UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये दावा क्यों किया जा रहा है?: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने दावा किया कि पन्नू की हाल ही में अमेरिका में एक सड़क दर्घटना में मौत हो गई.

  • Dainik Bhaskar पर पब्लिश रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि पन्नू का एक्सीडेंट अमेरिका में हाईवे 101 पर हो गया.

  • रिपोर्ट में एक तस्वीर का इस्तेमाल भी किया गया जिसमें कथित तौर पर दुर्घटना स्थल और पन्नू की कार दिखाई गई है.

  • हालांकि, Dainik Bhaskar ने इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की है.

Gurpatwant Singh Punnun के सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ी रिपोर्टों के बीच शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं

ये रिपोर्ट 5 जुलाई को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Bhaskar)

  • हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो अगस्त 2017 की है और पेन्सिल्वेनिया के लैंसेस्टर काउंटी में एक दुर्घटना स्थल को दिखाती है.

  • Fox43 पर पब्लिश एक रिपोर्ट में ऐसे ही विजुअल का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि लैंसेस्टर काउंटी में एक गाड़ी क्रैश हो गई थी, जिसमें एक शख्स की जान चली गई.

Gurpatwant Singh Punnun के सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ी रिपोर्टों के बीच शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं

ये रिपोर्ट 5 अगस्त 2017 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Fox43)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पन्नू की मौत पर अलग-अलग दावे: Khalsa Today के संस्थापक सुखी चहल ने पन्नू की मौत के दावों का खंडन करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने इस 'जानकारी' को फर्जी और झूठ बताया.

  • विदेश में रह रहे पंजाबी लोगों के लिए न्यूज वेबसाइट Baaz News के ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट कर बताया गया कि पन्नू 'जीवित' हैं.

  • बता दें कि इस अकाउंट पर भारत में रोक लगाई गई है.

  • हमें जगदीप सिंह नाम के एक ट्विवटर यूजर की ओर से शेयर किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें पन्नू को न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन्स के मुख्यालय के सामने बात करता देखा जा सकता है.

  • वीडियो में पन्नू को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ये वीडियो 5 जुलाई को रिकॉर्ड किया गया है.

Gurpatwant Singh Punnun के सड़क हादसे में हुई मौत से जुड़ी रिपोर्टों के बीच शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं

ये पोस्ट 6 जुलाई को अपलोड की गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

निष्कर्ष: हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से ये पता नहीं कर पाए की पन्नू अभी जीवित है या नहीं, लेकिन ये साफ है कि पन्नू की मौत के दावों के साथ शेयर की जा रही तस्वीरें पुरानी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×