सहरसा:कोसी नदी में नाव पलटने से 2 की मौत,6 लापता
बिहार के सहरसा जिले में बुधवार कोसी नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. इस घटना में 6 लोग बचने में सफल रहे हैं, मरने वालों में छतवन गांव की अनमोल देवी(35) और झरवा गांव की पूनम कुमारी(18) शामिल हैं. स्थानीय गोताखोर बाकि लोगों की तलाश में है. सूचना के जानकारी मिलने के बाद प्रशाशन ने बाकि लोगों को खोजने के लिए NDRF से मदद मांगी है.
CAB के खिलाफ गुरुवार को वामदलों का बिहार बंद
CAB के खिलाफ वामदलों का गुरुवार को बिहार बंद है. इस बंद को कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों और कई संगठनों ने भी समर्थन दिया है. बंद की सफलता के लिए वामदलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला.
इस कैंडल मार्च का नेतृत्व CPI के धीरेंद्र झा, राज्य सचिव रामलला सिंह, और CPI(M) के मनोज चंद्रवंशी ने किया.
मोदी सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में लोग आंदोलन कर रहे हैं, और विपक्ष को एकजुट होकर इसका सामना करना पड़ेगाधीरेंद्र झा, CPI नेता
बिहार में पोस्टर पर सियासत गर्म
बिहार की राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर लगाए जाने के बाद बुधवार को सत्ताधारी पार्टी जदयू ने भी एक पोस्टर जारी किया है.
जदयू ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है, जिसमें 15 साल बनाम 15 साल लिखा गया है. एक 15 साल को राजद कार्यकाल के रूप में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें 'गिद्घ' की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी तरफ नीतीश कार्यकाल की ओर 'कबूतर' की तस्वीर लगाई गई है, जिसको भय बनाम भरोसा के रूप में दिखाया गया.
पटना में कई स्थानों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'लापता' होने के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से नीतीश कुमार पर CAA को लेकर निशाना साधा गया है.
इस बीच, राजद ने अपने ट्विटर हैंडल से इन पोस्टरों की तस्वीर को ट्वीट किया, और लिखा, "CAA, NRC जैसे अहम राष्ट्रीय मुद्दे पर जद (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. जिसको लेकर राजधानी पटना में 'नीतीश कुमार गुमशुदा' के पोस्टर लगे हैं. नीतीश कुमार की यह चुप्पी बिहार के लिए खतरनाक है. अभी भी बहाना ही खोज रहे हैं."
नीतीश ने किया 389 करोड़ की योजना का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को नवादा के रजौली में जल जीवन और हरियाली अभियान कार्यक्रमकी शुरुआत की इस कार्यक्रम के अंतर्गत अगले तीन साल में 24 हजार 500 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. जिसके तहत तालाबों की मर्रमत,सोख्ता का निर्माण, कुआं की खुदाई जैसे कई कार्यक्रम शामिल है.
गंगा नदी के पानी को राजगीर और बोधगया के बाद नवादा में पहुंचाने की योजना हैनीतीश कुमार,मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 180 करोड़ की लागत से निर्मित 57 योजनाओं का उद्घाटन और 389 करोड़ की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)