ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ:कई जिलों में धारा 144,एसपी नेताओं ने शर्ट उतार किया विरोध 

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CAA का विरोध, UP के कई जिलों में धारा 144 लागू

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के नाम पर हो रही हिंसा की आग अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़, सहारनपुर, कासगंज और मेरठ समेत अन्य कई जिलों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी हैं. इन जिलों की इंटरनेट सेवा भी बंद है.

AMU में पथराव फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता देख जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सहारनपुर में रविवार रात 12 बजे से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी नेताओं ने शर्ट उतारकर किया का विरोध

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की मंगलवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एसपी के नेताओं ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया. हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. सपा नेताओं ने विधानमंडल भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास शर्ट उतारकर नागरिकता कानून का विरोध किया.

CAA देश के संविधान के खिलाफ है और सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. 
सपा नेता

महिलाओं और कमजोर वर्ग के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी, महंगाई, कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं के अलावा सीएए का मुद्दा उठाते हुए एसपी विधायकों ने सदन के बाहर और भीतर जमकर हंगामा किया.

कोर्ट में CJM के सामने आरोपी को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी दो बदमाशों पर कोर्ट में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें मुख्य आरोपी शाहनवाज की मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है.

गोली चलते ही कोर्ट रूम में भगदड़ मच गई और इस दौरान कोर्ट मोहर्रिर को भी गोली लग गई. तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश नहीं की और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी बोर्ड 10 वीं-12 वीं के Admit Card इस तारीख को होंगे जारी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक स्कूलों को भेज दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र, एग्जाम सेंटर, उपस्थिति पत्रक को उपलब्ध कराएगा. इसके बाद से स्कूल छात्रों को एडमिट कार्ड बांटना शुरू कर देंगे.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 7 हजार 786 केंद्रों पर करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए कुल 56, 01, 034 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 30, 33, 961 छात्रों और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 25, 67, 073 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

इंटर के प्रैक्टिकल भी रविवार से शुरू हो गए हैं, जो कि 13 जनवरी तक दो चरणों में होंगे. प्रैक्टिकल के लिए निर्धारित 30 नंबरों में से 50 प्रतिशत (15 नंबर) स्कूल शिक्षक और 50 फीसदी यानी 15 अंक बाहरी निरीक्षक देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने सेंगर के लिए उम्र कैद की मांग की

CBI ने वर्ष 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी साबित कुलदीप सेंगर को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की और कहा कि यह व्यवस्था के खिलाफ एक व्यक्ति की न्याय की लड़ाई है.

जांच एजेंसी ने अदालत से आग्रह किया कि वह सेंगर को कानून में निर्धारित उम्रकैद की अधिकतम सजा दे. अदालत ने सजा पर फैसले के आदेश के लिए सुनवाई 20 दिसंबर तक टाल दी.

‘‘यह व्यवस्था के खिलाफ एक व्यक्ति की न्याय की लड़ाई है. इसलिए हम दोषी को अधिकतम सजा देने की मांग करते हैं”
अशोक भारतेन्दु, CBI स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर

CBI और शिकायतकर्ता के वकील ने सेंगर के लिए अधिकतम सजा की मांग की और कहा कि जघन्य अपराधों में लड़कियों की चीख सुनने पर विचार किया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×