ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत,34 में से 20 सीटों पर कब्जा

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अध्यक्ष के कुल तीन पद और उपाध्यक्ष के कुल चार पदों पर जीत दर्ज की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में हुए नगर निगम की 34 सीटों और स्थानीय निकायों की 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने मेयर पदों की 20 सीटें जीत ली हैं. डिप्टी मेयर और डिप्टी चेयरमैन की 16 सीटों पर भी इसे जीत मिली है. 16 अप्रैल को नगर निकायों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कुल 58 पदों के लिए पहली बार पार्टी आधार पर हुए चुनावों में बीजेपी ने 26 पद जीत लिए.झारखंड की सभी 5 नगर निगमों के मेयर के साथ डिप्टी मेयर के पदों पर भी बीजेपी ने कब्जा किया है. नगर परिषदों में भी बीजेपी ने विरोधी दलों को मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएमएम को अध्यक्ष के तीन और उपाध्यक्ष के चार पदों पर जीत

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अध्यक्ष के कुल तीन पद और उपाध्यक्ष के कुल चार पदों पर जीत दर्ज की.पांडेय ने बताया कि इन चुनावों में झारखंड विकास मोर्चा को एक अध्यक्ष और तीन उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल हुई. इसी प्रकार आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को चुनावों में दो अध्यक्ष पद और दो ही उपाध्यक्ष पद हासिल हुए.

आरजेडी को नगर निगम की भांति नगर परिषदों में तो खाली हाथ संतोष करना पड़ा, लेकिन नगर पंचायतों में उसके उम्मीदवारों ने एक अध्यक्ष पद और दो उपाध्यक्ष पद जीतने में सफलता हासिल की. पांडेय ने बताया कि इन चुनावों में दो निर्दलीय भी अध्यक्ष पद और तीन निर्दलीय उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने में सफल हुए. इन चुनावों में कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के चुनाव तकनीकी कारणों से स्थगित हो गये थे और उन पर बाद में चुनाव कराए जाएंगे.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 में से 20 निकायों में जीत दर्ज की है. झारखंड सरकार में सहयोगी सुदेश महतो की एजेएसयू को भी दो निकायों में जीत मिली है. कांग्रेस को पांच, जेएमएम को तीन, जेवीएम और आरजेडी को एक-एक निकाय में जीत से संतोष करना पड़ा है. निर्दलीय प्रत्‍याशियों को दो सीटों पर जीत मिली हैं. झारखंड में 16 अप्रैल को नगर निकायों के लिए वोट डाले गए थे.

मुख्यमंत्री रघुबर दास में निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली बंपर जीत पर झारखंड के लोगों को बधाई दी. साथ ही चुनावों में बीजेपी को मिली को ऐतिहासिक बताते हुए इसे विकास और जनता के विश्वास की जीत करार दिया.

दास ने ट्वीट कर कहा, 'ये जीत प्रधानमंत्री की नीतियों और बीजेपी अध्यक्ष के मार्गदर्शन की जीत है. ये विजय राज्य सरकार के विकास कार्यों पर मुहर है. आज फिर ये साबित हुआ है कि जनता आत्मसम्मान ,भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और विकास चाहती है

इनपुट- पीटीआई, भाषा

ये भी पढ़ें - बीजेपी का मिशन 90,अगले चुनाव में पार्टी की यह स्ट्रेटजी जान लें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×