ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: BMC कमिश्नर का तबादला, सरकार के फैसले पर लगाई थी रोक

राज्य सरकार और BMC में तालमेल की कमी बनी ट्रांसफर का कारण

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में जहां एक तरफ कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीएमसी और सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कई दिनों से हो रही खींचतान के बीच अब आखिरकार बीएमसी कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह इकबाल चहल को बीएमसी का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बता दें कि हाल ही में बीएमसी ने राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए मुंबई में जरूरी सामान के अलावा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ सेक्रेटरी अजय मेहता और BMC कमिश्नर प्रवीण सिंह परदेशी के बीच पिछले कई दिनों से टकराव चल रहा था. ये टकराव तब देखने को मिला जब महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी ने सर्कुलर जारी कर कहा था कि रेड जोन के इलाकों में भी स्टैंड अलोन दुकानें खुल सकती हैं.

जरूरी सामान के अलावा बाकी दुकानों को खोलने का आदेश जारी हुआ था. लेकिन इस आदेश के कुछ ही घंटों के बाद बीएमसी कमिश्नर प्रवीण सिंह परदेशी ने सरकार के इस फैसले को मुंबई में लागू करने से मना कर दिया..

बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने में BMC नाकाम

इसमें शराब की दुकानों के साथ-साथ सभी गैर जरूरी सामान की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था. बता दें कि मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने में BMC नाकामयाब रही है. वहीं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कल सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने प्रशासन में तालमेल की कमी को उजागर किया और पॉलिटिकल लीडरशिप पर सवाल खड़ा किया था, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और बीएमसी कमिश्नर का तबादला कर दिया.

बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ता में भी शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार है और बीएमसी में भी शिवसेना का ही कब्जा है. लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच पिछले कुछ समय से दिख रही तालमेल की कमी उद्धव ठाकरे के लिए एक मुसीबत बन चुकी थी. जिसका फायदा विपक्ष भी जमकर उठा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×