अंग्रेजी मीडियम का नया गाना 'एक जिंदगी' रिलीज
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना 'एक जिंदगी' रिलीज हो गया है. इस गाने को आवाज दी है तनिष्का सांघवी ने और कम्पोज किया है सचिन जिगर ने. यूट्यूब पर आते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है.
ये काफी इमोशनल गाना है इसमें इरफान खान और उनकी बेटी के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है. इस गाने में देख जा सकता है कि कैसे अपनी बेटी के ख्वाब को पूरा करने के लिए एक पिता (इरफान खान) हर संभव कोशिस करता है.
यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
नोरा फतेही ने ओलम्पिया हॉल में किया परफॉर्म
बॉलिवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने पेरिस के प्रतिष्ठित ओलम्पिया हॉल में परफॉर्म किया. नोरा फतेही पहली बॉलिवुड एक्ट्रेस है जिन्होंने ओलम्पिया हॉल में परफॉर्म किया. ओलम्पिया हॉल कॉन्सर्ट के लिए दुनिया में सबसे मशहूर जगहों में से एक है, जहां मैडोना, द बीटल्स, जेनेट जैक्सन, पिंक फ्लॉयड, बियॉन्से और टेलर स्विफ्ट जैसे वर्ल्ड फेमस आर्टिस्ट परफॉर्म कर चुके है.
पापा की बेटी होना चीजों को आसान कर देता है : तापसी
अपनी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज होने का इंतजार कर रहीं तापसी पन्नू ने पैरेंट्स के महत्व को लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. तापसी ने गुरुवार को ट्विटर पर फिल्म में उनके पिता बने कुमुद मिश्रा के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में तापसी ने लिखा-
“पापा की बेटी होने के नाते अमृता के लिए कौन सी चीजें आसान या मुश्किल हुईं, यह गौर करने वाली बात है. सच्चाई यह है कि उसे सिखाया गया कि उसका साथी जो भी होगा उसके पिता की तरह होगा, जिससे उसकी उम्मीदें बड़ी हो गईं, लेकिन जब वह टूटा, तब उसके पिता ही वहां उसे थामने के लिए खड़े थे. पिता-बेटी के इस प्यारे रिश्ते की गवाह. #Thappad
मलाइका अरोड़ा ने खोला अपने ऑडिशन से जुड़ा राज
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस और अपने अंदाज से बॉलीवुड में अलग ही पहचान बना ली है. शाहरुख खान के साथ मलाइका अरोड़ा ने छैया छैया में जो धमाल मचाया था, वो आज भी लोगों को बखूबी याद है.
मलाइका अरोड़ा इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि वह आज डांस शो को जज भी करती हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना भी उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया, उन्होंने बताया कि जब वह ऑडीशन के लिए जाती थीं और फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं तो उन्हें कई रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा.
मलाइका अरोड़ा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा-
“मुझे याद है मैं कई ऑडिशन के लिए जाती थी और मेरी मां मेरे साथ रहती थीं. जब मैंने शुरुआत की तब मैंने कई रिजेक्शन का सामना किया, लेकिन इससे मुझे निराशा नहीं हुई. मैंने कभी हार नहीं मानी और कोशिश करती रही. मैं तब 17 साल की थी, जब मैंने अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और आज मैं एक शो में जज के तौर पर हूं.”
उन्होंने आगे कहा, "ये आसान नहीं था. मैं जब 15-16 साल की थी, तब मुझे पता नहीं था कि मुझे करना क्या है और आज कल के बच्चे जो ऑडिशन में आते हैं वे कितने स्पष्ट हैं कि उन्हें करना क्या है."
'लॉलीपॉप लागे लू' के गायक पवन सिंह का हिंदी म्यूजिक में डेब्यू
भोजपुरी म्यूजिक के बादशाह कहे जाने वाले पवन सिंह जल्द ही हिंदी म्यूजिक में भी अपना जलवा बिखेरेंगे. ‘लॉलीपॉप लागे लू' गाने से मशहूर हुए पवन सिंह 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी म्यूजिक में डेब्यू करने जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)