ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: 48 घंटे बाद बच्चे का रेस्क्यू, अस्पताल ले जाया गया

60 फीट गहरे बोरवेल से डेढ़ साल के बच्चे को रेस्क्यू किया गया

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा में हिसार जिले के बालसमंद गांव में एक 60 फुट संकरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है. करीब 48 घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सेना बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब रही. बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बालसमंद गांव में बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में खेलते वक्त गिर गया था. बच्चे को बाहर निकालने के लिए सेना के विशेषज्ञों और एनडीआरएफ की टीमों को लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़ी मशक्कत के बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है, इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बच्चा करीब 60 फुट की गहराई में जाकर बोरवेल में फंस गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के बाद बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई साथ ही बच्चे पर नजर रखने के लिए एक नाइट विजन कैमरा भी लगाया गया था, जिससे पता चला कि बच्चा रात में सोया था.

बचाव दल ने बोरवेल के समानांतर कुआं खोदा, जिससे बच्चे तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया और उसे बाहर निकाल लिया गया.

0

बच्चे की पहचान नदीम के रूप में हुई थी. वह कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी अचानक से बोरवेल में गिर पड़ा. बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×