मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांकेर जिले के चारामा प्रवास के दौरान वहां के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 50.55 करोड़ रुपए की लागत के 127 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने इसके अलावा लोगों को सामग्री और सहायता राशि बांटी.
भूपेश बघेल ने कांकेर में आज चारामा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान आमसभा स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के स्टालो का अवलोकन किया और हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण किए.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष Dr. चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री, जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी, पूर्व राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया उपस्थित थे.
मनोज सिंह मंडावी को श्रद्धांजलि
कांकेर में ही मुख्यमंत्री बघेल नथियानवगांव में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के श्रद्धांजलि और शान्तिभोज के कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय मंडावी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)