दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया. मुख्यमंत्री को बुखार और गले में खराश की शिकायत है, जिसको देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट किया गया है. टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार सुबह तक आने की उम्मीद है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया था कि डॉक्टर ने सलाह दी है कि केजरीवाल का कोरोना टेस्ट कराया जाए. हम सब ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे सकुशल रहें और जल्दी से स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटे.
दिल्ली में बढ़ रहे है कोरोना के केस
दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार ने कोरोना से मरने वाले 62 और रोगियों की संख्या जारी की है. सोमवार को 62 लोगों की मौत का आंकड़ा जारी होने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 874 हो गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1007 नए मामले आए हैं.
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई. इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं.
दिल्ली सरकार के मुताबिक 13,405 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. इन सभी का इलाज दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य टीम फोन के माध्यम से कर रही है.
दिल्ली में अब कोरोना वायरस का कम्युनिटी संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है. मंगलवार को इस विषय पर एक अहम बैठक बैठक होनी है. इस बैठक को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एसडीएमए (स्टेट डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) की बैठक होनी है. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा इस पर मुद्दे पर होनी है कि अभी दिल्ली में कोरोना का स्टेटस क्या है. क्या कोरोना सामुदायिक फैलाव के स्तर पर पहुंच गया है. इस बात पर चर्चा होगी कि अगर दिल्ली में कोरोना सामुदायिक फैलाव के स्तर पर पहुंच गया है, तो उससे लड़ने की रणनीति फिर क्या होगी.
दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और होने जा रही एसडीएमए की बैठक में अगर तय होता है कि यह सामुदायिक फैलाव के स्तर पर पहुंच गया है, तो दिल्ली सरकार की पूरी रणनीति बदल जाएगी.
ये भी पढ़ें- LG ने पलटा फैसला तो केजरीवाल बोले- साहब ने पैदा की बड़ी चुनौती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)