दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 2 अप्रैल को ऐलान किया था कि दिल्ली के ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा जैसे वाहनों के चालकों को लॉकडाउन के मद्देनजर 5000 रुपए की सहायता राशि के जरिए आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. शनिवार को दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया सोमवार 13 अप्रैल से शुरू होगी.
सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा, मैक्सी कैब, इको फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल वाहन चलाने वाले चालकों को पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. यह मदद एक बार दी जाएगी और इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी. यानि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद वाहन चालाक सोमवार से आवेदन कर सकते हैं. www.transport.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
35 हजार निर्माण मजदूरों के खाते में भेजे गए 5 हजार
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा था कि निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के खाते में पैसा जाना शुरू हो चुका है. करीब 35 हजार मजदूरों के खाते में 5-5 हजार रुपये डाले जा चुके हैं. वहीं बाकी नौ हजार निर्माण मजदूरों के खाते में भी रकम जल्द भेज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- अभी खत्म नहीं होगा लॉकडाउन,PM से बैठक के बाद केजरीवाल ने दिए संकेत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)