ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर,उज्जैन,भोपाल के बाद MP के 15 जिलों के 46 हॉटस्पॉट होंगे सील

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की बढ़ी संख्या और दायरे को नियंत्रित करने के मकसद से तीन शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं 15 जिलों में 46 क्षेत्रों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. आधिकारिक तौर पर गुरुवार को बताया गया कि प्रदेश के तीन प्रमुख नगरों- इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस जिले में कितने इलाके सील

  1. जबलपुर- 8 हॉटस्पॉट
  2. ग्वालियर- 6 हॉटस्पॉट
  3. खरगौन- 5 हॉटस्पॉट
  4. मुरैना- 1 हॉटस्पॉट
  5. शिवपुरी- 1 हॉटस्पॉट
  6. बडवानी- 5 हॉटस्पॉट
  7. बेतुल- 1 हॉटस्पॉट
  8. विदिशा- 2 हॉटस्पॉट
  9. श्योपुर- 1 हॉटस्पॉट
  10. छिंदवाड़ा- 5 हॉटस्पॉट
  11. रायसेन- 1 हॉटस्पॉट
  12. होशंगाबाद- 3 हॉटस्पॉट
  13. खंडवा- 2 हॉटस्पॉट
  14. धार- 1 हॉटस्पॉट
  15. देवास- 4 हॉटस्पॉट

जबलपुर में कचिया पाथ, गोल बाजार, प्रोफेसर कलोनी, सुहागी सरस्वती कलोनी, अंधेरदेव, शंकर नगर, मौलाना की गली कोतवाली, रामपुर और पंचशील नगर को हट स्पट घोषित किया गया है. इन स्थानों पर कुल आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. ग्वालियर में ढोली बुआ का पुल, चेतकपुरी, विजय नगर, आमखो, नाका चंद्रवंदनी, सत्यदेव नगर और टेकनपुर की बीएसएफ कालोनी को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

इसी तरह खरगोन में धारगांव, असनगांव, बड़गांव, साकार नगर के जीएन और वार्ड नंबर-11 कसरावद में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के कारण इन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुरैना में वार्ड नंबर-47 में 13 कोरोना पॉजिटिव और शिवपुरी में खनियाधाना में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. बड़वानी के सेंधवा में अमन नगर, खलवाड़ी मोहल्ला और मदीना नगर और बड़वानी के पानवाड़ी मोहल्ला और सुतार कलोनी में 12 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

इसके अलावा बैतूल की भैंसदेही सिटी में एक, विदिशा के सिरोंज में काड़ी मोहल्ला और गंजबासौदा के मिर्जापुर करीमी मोहल्ला में कुल दो, श्योपुर के हसनपुर हवेली क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

राज्य शासन ने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गुलबरारा, इमलीखेड़ा, सरना, मालनवारा और केवलारी में कुल चार, रायसेन के वार्ड-6 में एक, होशंगाबाद जिले के इटारसी में देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला और हाजी मंजिल में कुल छह और खंडवा की संजय कालोनी और मक्का मस्जिद में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

धार में बख्तावर मार्ग में एक और देवास में पीठा रोड, नाहर दरवाजा, शीतलामाता वार्ड हाटपिपल्या सिटी और कन्नौज के पानीगांव को कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

अबतक 411 पॉजिटिव केस

राज्य सरकार के मुताबिक, अबतक 411 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राज्य में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुईं हैं जहां 23 लोगों ने इस बीमारी की वजह से जान गंवा दी है. उज्जैन में 5 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले इंदौर, भोपाल और उज्जैन में बढ़ते संक्रमण ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है. यही कारण है कि, सरकार को इन तीनों जिलों को पूरी तरह सील करने का फैसला लेना पड़ा है.

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले.उन्होने कहा कि होममेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×